छिंदवाड़ा. जिला जेल में बंद कैदियों को पढ़ाई करने के लिए फ्री में सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल ने छिंदवाड़ा जेल (chhindwara jail) को अध्ययन केन्द्र की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस अध्ययन केन्द्र के माध्यम से जेल में बंद कैदियों को फ्री में प्रवेश देकर फ्री पाठ्य सामग्री भी दी जाएगी. इससे कैदी अपने शैक्षिक स्तर में सुधारकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे.
अन्य जेलों में भी मिलेगी मुफ्त शिक्षा
म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र छिंदवाड़ा के निदेशक और शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि भोज विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया था. निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा छिंदवाड़ा जिला जेल में बंद कैदियों के लिए अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाने की अनुमति भी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.संजय तिवारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश के अनेक जेलों में जो केन्द्र बनाए गए हैं, उनमें इसी प्रकार बंद कैदियों को नि:शुल्क प्रवेश और पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी.
Read more - |
कैदियों को मिलेगा डिग्री लेने का मौका
क्षेत्रीय केन्द्र में शामिल 40 केन्द्रों में प्रवेश सप्ताह के दौरान उचित माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि विश्वविद्यालय एक साथ दो उपाधियां प्राप्त करने का सुनहरा अवसर कैसे प्रदान करता है. कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने बताया कि छिन्दवाड़ा क्षेत्रीय केन्द्र की प्रवेश संख्या में मध्यप्रदेश राज्य में दूसरे स्थान पर है. विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत संचालित 40 केन्द्रों में 12 से 17 फरवरी 2024 तक प्रवेश सप्ताह का आयोजन भी किया गया है.।