ETV Bharat / state

हरिद्वार रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों पर चढ़ा राम रंग, रामलीला का किया मंचन, दीपोत्सव में हुए शामिल

Haridwar Roshnabad Jail,Prisoners staged Ramlila ​ रोशनाबाद जिला कारागार में बंद कैदियों पर भी राम रंग चढ़ा. कैदियों ने जेल में रामलीला का मंचन किया. इसके बाद शाम को कैदियों ने शाम को जेल में दीपक जलाए. कैदियों ने जेल में रामलीला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा.

Etv Bharat
हरिद्वार रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों पर चढ़ा राम रंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 9:31 PM IST

हरिद्वार रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों पर चढ़ा राम रंग

हरिद्वार: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज संपन्न हो गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर में राम नाम की धूम है. रोशनाबाद जिला कारागार के कैदी भी आज राम रंग में रंगे नजर आये. रोशनाबाद जिला कारागार में बंद कैदियों ने आज रामलीला का मंचन किया. रामलीला मंचन के दौरान बड़ी संख्या में जेल में बंद कैदियों ने हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया. अनुष्ठान के बाद भगवान राम लाल अपने मंदिर में विराजमान हो गए. देशभर में कई दिनों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा था. धर्म नगरी हरिद्वार में जहां तमाम धार्मिक और समाजसेवी संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया. हरिद्वार स्थित जिला कारागार में बंद कैदियों पर भी राम रंग चढ़ा. जेल में बंद कैदियों ने बड़ी धूमधाम के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रति भाग किया. सबसे पहले कैदियों ने एलईडी स्क्रीन पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जेल परिसर में प्रसाद का वितरण किया गया. शाम होने के बाद जेल में बंद कैदियों ने रामलीला का मंचन किया.रामलीला मंचन के दौरान बड़ी संख्या में कैदियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

पढे़ं- रामायण से जुड़ा है उत्तराखंड का रम्माण मेला, ऐतिहासिक है मुखौटा नृत्य, यूनेस्को ने विश्व धरोहर में किया शामिल

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया अयोध्या में भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं. भगवान नाम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैदियों ने उनसे निवेदन किया था कि वह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने जेल में बंद कैदियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी. इसके बाद आज हरिद्वार जिला कारागार में कैदी राम रंग में नजर आए. सबसे पहले जेल में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा गया. उसके बाद कैदियों ने खुद हलवे का प्रसाद बनाया. पूरी जेल के कैदियों को उसका वितरण किया. इसके बाद कैदियों ने शाम को जेल में दीपक जलाए. दीपावली के तरह रामलीला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जेल में मनाया गया.

पढे़ं- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में गूंजा उत्तराखंड का ये वाद्य मंत्र, जागर में इसकी थाप पर अवतरित होते हैं देव

जेल अधीक्षक मनोज आर्या के रहते हरिद्वार जेल में दशहरा, दीपावली, होली, गणेश महोत्सव और जन्माष्टमी जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इन त्योहारों पर बाहर से कोई भी कारीगर नहीं बुलाया जाता. जेल में बंद कैदी खुद ही भगवान राम लक्ष्मण सीता और भगवान कृष्ण जैसे किरदार निभाते हैं. हर साल यहां पर रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता है.

हरिद्वार रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों पर चढ़ा राम रंग

हरिद्वार: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज संपन्न हो गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर में राम नाम की धूम है. रोशनाबाद जिला कारागार के कैदी भी आज राम रंग में रंगे नजर आये. रोशनाबाद जिला कारागार में बंद कैदियों ने आज रामलीला का मंचन किया. रामलीला मंचन के दौरान बड़ी संख्या में जेल में बंद कैदियों ने हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया. अनुष्ठान के बाद भगवान राम लाल अपने मंदिर में विराजमान हो गए. देशभर में कई दिनों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा था. धर्म नगरी हरिद्वार में जहां तमाम धार्मिक और समाजसेवी संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया. हरिद्वार स्थित जिला कारागार में बंद कैदियों पर भी राम रंग चढ़ा. जेल में बंद कैदियों ने बड़ी धूमधाम के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रति भाग किया. सबसे पहले कैदियों ने एलईडी स्क्रीन पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जेल परिसर में प्रसाद का वितरण किया गया. शाम होने के बाद जेल में बंद कैदियों ने रामलीला का मंचन किया.रामलीला मंचन के दौरान बड़ी संख्या में कैदियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

पढे़ं- रामायण से जुड़ा है उत्तराखंड का रम्माण मेला, ऐतिहासिक है मुखौटा नृत्य, यूनेस्को ने विश्व धरोहर में किया शामिल

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया अयोध्या में भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं. भगवान नाम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैदियों ने उनसे निवेदन किया था कि वह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने जेल में बंद कैदियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी. इसके बाद आज हरिद्वार जिला कारागार में कैदी राम रंग में नजर आए. सबसे पहले जेल में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा गया. उसके बाद कैदियों ने खुद हलवे का प्रसाद बनाया. पूरी जेल के कैदियों को उसका वितरण किया. इसके बाद कैदियों ने शाम को जेल में दीपक जलाए. दीपावली के तरह रामलीला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जेल में मनाया गया.

पढे़ं- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में गूंजा उत्तराखंड का ये वाद्य मंत्र, जागर में इसकी थाप पर अवतरित होते हैं देव

जेल अधीक्षक मनोज आर्या के रहते हरिद्वार जेल में दशहरा, दीपावली, होली, गणेश महोत्सव और जन्माष्टमी जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इन त्योहारों पर बाहर से कोई भी कारीगर नहीं बुलाया जाता. जेल में बंद कैदी खुद ही भगवान राम लक्ष्मण सीता और भगवान कृष्ण जैसे किरदार निभाते हैं. हर साल यहां पर रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.