ETV Bharat / state

जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े कैदी, झगड़े में एक बंदी जख्मी, थाने में मुकदमा दर्ज - Prisoners Clash - PRISONERS CLASH

Prisoners Clash In Central Jail, जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें एक कैदी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं, घायल कैदी की ओर से लाल कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

Prisoners Clash In Central Jail
जयपुर सेंट्रल जेल में दो कैदियों की झड़प (ETV BHARAT Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 10:20 PM IST

जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट और झगड़े का मामला सामने आया है. झगड़े में एक कैदी घायल हो गया. कैदी को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर घायल कैदी की ओर से लाल कोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. फिलहाल लाल कोठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लाल कोठी थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में मामूली कहासुनी को लेकर दो कैदियों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में जोधपुर निवासी मनीष परिहार का हाथ फ्रैक्चर हो गया. घायल कैदी को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. घायल कैदी के पर्चा बयान में बताया गया कि 20 जुलाई की सुबह सेंट्रल जेल के वार्ड 9 में एसटीडी से परिवार से बात करने के लिए गया था.

इसे भी पढ़ें - Prisoners Dispute in Dholpur jail: झाड़ू लगाने को लेकर 2 कैदियों में विवाद, धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला

वहीं, दूसरा कैदी सुमित भी इस दौरान एसटीडी पर आया था. मनीष ने फैमिली से बात करने के दौरान सुमित चौधरी को साइड में होने के लिए कहा तो इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. सुमित धमकाने लगा और मारपीट करने पर उतारू हो गया. आपसी कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई.

सुमित ने मनीष का हाथ फ्रैक्चर कर दिया. मारपीट होने पर अन्य कैदी और जेलकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग-अलग किया गया. घायल कैदी मनीष को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर, 2019 को गंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपी मनीष को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट ने गंगानगर जेल में भेज दिया था.

वहीं, आरोपी मनीष की जयपुर के मानसरोवर में एक मेडिकल फर्म थी. 30 जनवरी, 2020 को नारकोटिक्स विभाग ने मेडिकल फॉर्म पर कार्रवाई की थी. 28 अगस्त, 2020 को गंगानगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मनीष को गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया था. जयपुर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था.

जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट और झगड़े का मामला सामने आया है. झगड़े में एक कैदी घायल हो गया. कैदी को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर घायल कैदी की ओर से लाल कोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. फिलहाल लाल कोठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लाल कोठी थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में मामूली कहासुनी को लेकर दो कैदियों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में जोधपुर निवासी मनीष परिहार का हाथ फ्रैक्चर हो गया. घायल कैदी को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. घायल कैदी के पर्चा बयान में बताया गया कि 20 जुलाई की सुबह सेंट्रल जेल के वार्ड 9 में एसटीडी से परिवार से बात करने के लिए गया था.

इसे भी पढ़ें - Prisoners Dispute in Dholpur jail: झाड़ू लगाने को लेकर 2 कैदियों में विवाद, धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला

वहीं, दूसरा कैदी सुमित भी इस दौरान एसटीडी पर आया था. मनीष ने फैमिली से बात करने के दौरान सुमित चौधरी को साइड में होने के लिए कहा तो इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. सुमित धमकाने लगा और मारपीट करने पर उतारू हो गया. आपसी कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई.

सुमित ने मनीष का हाथ फ्रैक्चर कर दिया. मारपीट होने पर अन्य कैदी और जेलकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग-अलग किया गया. घायल कैदी मनीष को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर, 2019 को गंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपी मनीष को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट ने गंगानगर जेल में भेज दिया था.

वहीं, आरोपी मनीष की जयपुर के मानसरोवर में एक मेडिकल फर्म थी. 30 जनवरी, 2020 को नारकोटिक्स विभाग ने मेडिकल फॉर्म पर कार्रवाई की थी. 28 अगस्त, 2020 को गंगानगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मनीष को गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया था. जयपुर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.