ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में सिविल कोर्ट से कैदी फरार, पॉक्सो विशेष कोर्ट में होनी थी पेशी - Prisoner Absconded In Patna - PRISONER ABSCONDED IN PATNA

Patna Civil Court: पटना के सिविल कोर्ट में बेऊर जेल से पेशी के लिए पहुंचा कैदी फरार हो गया है. पॉक्सो एक्ट के विशेष कोर्ट में कैदी की पेशी थी. पेशी के बाद लापरवाही की वजह से कैदी फरार होने में कामयाब हो गया. आगे पढ़ें क्या है मामला.

Prisoner Absconded In Patna
पटना सिविल कोर्ट से कैदी फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 2:10 PM IST

पटना: पटना सिविल कोर्ट से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पॉक्सो का आरोपी मोहम्मद आसिफ कोर्ट परिसर से भागने में सफल हो गया है. पुलिस अपराधी को बेऊर जेल से जिला सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो विशेष अदालत में पेशी के लिए लाई थी. वहीं कैदी की पेशी भी हो चुकी थी लेकिन पेशी के बाद हवलदार अपना साइन करने लगा और इसी बीच ताक में बैठा कैदी मोहम्मद आसिफ हाथ में लगी हथकड़ी सरका कर भाग निकला.

कैदी पर है मासूम से दुष्कर्म का आरोप: पुलिस का कहना है कि जब तक वो पीछे मुड़कर दौड़ते तब तक कोर्ट परिसर से कैदी गायब हो गया, जिसके बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी है. दरअसल मोहम्मद आसिफ पर एक नाबालिग लड़की का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. बीते मार्च महीने में एक 11 वर्षीय लड़की अपने दादा के साथ ऑटो में जा रही थी, इसी दौरान आसिफ पीड़ित के दादा से आकर घुल मिल गया. बातचीत करते हुए दोनों दानापुर ऑटो स्टैंड तक आए, दादा किराया देने लगा, तब तक साथ में बैठा असिफ बच्ची को लेकर गायब हो गया.

पेशी के बाद कैदी फरार: पुलिस तफ्तीश के दौरान कैदी की पहचान हुई और गिरफ्तारी भी कर ली गई. जिसे सोमवार को पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था. जहां से पेशी के बाद वो फरार हो गया. पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि हवलदार गुमेश यादव के बयान पर पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बेऊर जेल से आरोपी को पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया गया था.

"पेशी के लिए आरोपी आसिफ को पटना सिविल कोर्ट लाया गया था इसी दौरान वो हाथ से हथकड़ी सरकाकर भाग गया. सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी अनुसंधान के जरिए पुलिस छानबीन कर रही है."-अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, पीरबहोर

पढ़ें-Patna News : Danapur उपकारा में कैदी ने की आत्महत्या, जांच में जुटा जेल प्रशासन

पटना: पटना सिविल कोर्ट से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पॉक्सो का आरोपी मोहम्मद आसिफ कोर्ट परिसर से भागने में सफल हो गया है. पुलिस अपराधी को बेऊर जेल से जिला सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो विशेष अदालत में पेशी के लिए लाई थी. वहीं कैदी की पेशी भी हो चुकी थी लेकिन पेशी के बाद हवलदार अपना साइन करने लगा और इसी बीच ताक में बैठा कैदी मोहम्मद आसिफ हाथ में लगी हथकड़ी सरका कर भाग निकला.

कैदी पर है मासूम से दुष्कर्म का आरोप: पुलिस का कहना है कि जब तक वो पीछे मुड़कर दौड़ते तब तक कोर्ट परिसर से कैदी गायब हो गया, जिसके बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी है. दरअसल मोहम्मद आसिफ पर एक नाबालिग लड़की का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. बीते मार्च महीने में एक 11 वर्षीय लड़की अपने दादा के साथ ऑटो में जा रही थी, इसी दौरान आसिफ पीड़ित के दादा से आकर घुल मिल गया. बातचीत करते हुए दोनों दानापुर ऑटो स्टैंड तक आए, दादा किराया देने लगा, तब तक साथ में बैठा असिफ बच्ची को लेकर गायब हो गया.

पेशी के बाद कैदी फरार: पुलिस तफ्तीश के दौरान कैदी की पहचान हुई और गिरफ्तारी भी कर ली गई. जिसे सोमवार को पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था. जहां से पेशी के बाद वो फरार हो गया. पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि हवलदार गुमेश यादव के बयान पर पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बेऊर जेल से आरोपी को पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया गया था.

"पेशी के लिए आरोपी आसिफ को पटना सिविल कोर्ट लाया गया था इसी दौरान वो हाथ से हथकड़ी सरकाकर भाग गया. सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी अनुसंधान के जरिए पुलिस छानबीन कर रही है."-अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, पीरबहोर

पढ़ें-Patna News : Danapur उपकारा में कैदी ने की आत्महत्या, जांच में जुटा जेल प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.