फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर स्कूल का प्रिंसिपल बच्चों की एग्जाम फीस लेकर फरार हो गया और ख़बर मिलने पर बच्चे अपने भविष्य को लेकर ख़ासे परेशान हैं.
बच्चों की फीस लेकर प्रिंसिपल फरार : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के गर्ल्स गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स इन दिनों काफी ज्यादा परेशान है. उनकी परेशानी की वजह बोर्ड की फीस जमा नहीं होना है. स्टूडेंट्स का आरोप है कि उन्होंने बोर्ड एग्जाम की फीस टीचर्स को दे दी है लेकिन उसे अभी तक जमा नहीं कराया गया है. साथ ही उन्हें जानकारी मिली है कि स्कूल के प्रिंसिपल उनके फीस के पैसे लेकर फरार हो गए हैं. स्कूल के बच्चों को अब चिंता सता रही है कि बोर्ड की परीक्षा की फीस ना भरने पर वे अब परीक्षा में नहीं बैठ सकते जिससे उनका एक साल खराब हो सकता है. बच्चों ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी एग्जाम फीस जल्दी से जल्दी जमा की जाए ताकि वे बिना किसी चिंता के परीक्षा में बैठ सकें.
स्कूल के टीचर ने क्या कहा ? : वहीं स्कूल के टीचर ने बताया कि हर साल बोर्ड क्लास के छात्रों की बोर्ड फीस जमा होती है, जिसको सभी छात्रों से लेकर क्लास टीचर प्रिंसिपल को दे देते हैं और स्कूल के प्रिंसिपल उसे जमा कर देते थे. इस बार भी 12वीं क्लास के करीब 609 बच्चों की बोर्ड परीक्षा की फीस लेकर प्रिंसिपल छत्रपाल को दी गई थी लेकिन उन्होंने अभी तक जमा नहीं कराई है. उनका पिछले 3 दिनों से कोई अता-पता नहीं है. लगभग चार लाख 57000 लेकर प्रिंसिपल गायब हो गए हैं . उनके दो मोबाइल नंबर हैं और वो स्विच ऑफ हैं. उन्हें प्रिंसिपल ने किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी है, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों से भी की है.
"बच्चों को नहीं होगी कोई दिक्कत" : वहीं प्रिंसिपल के गायब होने के बाद स्कूल इंचार्ज बनाई गई टीचर पुष्पा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी और बोर्ड के अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला है और उन्हें आश्वासन मिला है कि बच्चों को परीक्षा देने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि स्कूल के प्रिंसिपल जानबूझकर गायब हुए हैं या उनके साथ किसी तरह की कोई अनहोनी हुई है. अभी तक प्रिंसिपल का पता नहीं चला है. उनके सामने आने के बाद ही पूरे मामले की असल हकीकत सामने आ पाएगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या 2024 पर बन रहा खास योग, जानिए किस समय करें पूजा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बैंक में 26 सेकेंड में हो गई लाखों की चोरी, पलक झपकते पैसे लेकर महिलाएं रफूचक्कर
ये भी पढ़ें : हरियाणा के जींद में अचानक आई आफ़त, नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल डूबी, स्कूलों के बच्चों की हुई छुट्टी