लखनऊ: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा से एक दिन पहले 10वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. लखनऊ में प्रिंसिपल की बेटी ने के सुसाइड करने की घटना पर पुलिस ने बताया कि छात्रा एक कुशल तैराक थी. विभिन्न खेलों में अच्छा कर रही थी. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर उसने सुसाइड क्यों किया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. छात्रा के पिता स्कूल के संस्थापक व चर्च बिशप जॉन ऑगस्टिन परिवार के साथ स्कूल परिसर में रहते हैं. उनकी पत्नी स्वप्ना ऑगस्टिन स्कूल की प्रिंसिपल हैं.
घटना यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई है. छात्रा ने 10वीं कक्षा की अपनी पहली बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक स्कूल के संस्थापक व चर्च के बिशप जॉन ऑगस्टिन परिवार के साथ स्कूल परिसर में रहते हैं. उनकी पत्नी स्वप्ना ऑगस्टिन स्कूल की प्रिंसिपल हैं.
सुबह स्वप्ना किसी काम से आलमबाग गई थीं. जॉन दिल्ली जाने के लिए कार से घर से निकले थे. बड़ी बेटी सेरा स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. छोटी बेटी जॉयस जोयस ऑगस्टिन (16) घर पर अकेली थी. सुबह करीब दस बजे नौकरानी जॉयस के कमरे में गईं तो देखा, वह मृत थी.
यह देख जॉयस के माता-पिता को सूचना दी गई. एडिसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि लड़की ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. 21 फरवरी से जॉयस की बोर्ड परीक्षा शुरू होनी थी. पिता जॉन के मुताबिक वह अच्छे अंक लाने को लेकर बेहद परेशान थी. इस वजह से तनाव में रहती थी. एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है. मामले में किसी तरह का कोई आरोप नहीं है.
ये भी पढ़ेंः दो सप्ताह से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया, पिंजरे में दहाड़ा, देखें VIDEO