ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन पलामू से पीएम सुराज पोर्टल की करेंगे शुरुआत, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा लेंगे भाग - PM Suraj Portal

PM Suraj Portal. 13 मार्च को पीएम सुराज पोर्टल का उद्घाटन होगा. पीएम मोदी इसकी ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इसे लेकर पलामू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इसमें शामिल होंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है.

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:11 AM IST

पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मार्च को पीएम सुराज पोर्टल की शुरुआत करेंगे. पीएम सुराज पोर्टल के लिए देश भर के कई जिलों में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पलामू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भाग लेने वाले हैं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पलामू से ही पीएम सुराज पोर्टल की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के इलाके के लाभुकों से बातचीत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. दरअसल पीएम सुराज पोर्टल की शुरुआत मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को आसान दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की योजना है. योजना के तहत ऋण में लोगों को रियायत भी देना है. पलामू के जीएलए कॉलेज मैदान में कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए गए हैं.पीएम लाभुकों से बात कर सकते हैं और संबोधित कर सकते हैं.

पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन कार्यक्रम निर्धारित है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारयां को शुरू कर दी है. अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंप दी गई है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यक्रम के दौरान शिवाजी मैदान में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी.

पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मार्च को पीएम सुराज पोर्टल की शुरुआत करेंगे. पीएम सुराज पोर्टल के लिए देश भर के कई जिलों में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पलामू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भाग लेने वाले हैं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पलामू से ही पीएम सुराज पोर्टल की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के इलाके के लाभुकों से बातचीत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. दरअसल पीएम सुराज पोर्टल की शुरुआत मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को आसान दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की योजना है. योजना के तहत ऋण में लोगों को रियायत भी देना है. पलामू के जीएलए कॉलेज मैदान में कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए गए हैं.पीएम लाभुकों से बात कर सकते हैं और संबोधित कर सकते हैं.

पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन कार्यक्रम निर्धारित है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारयां को शुरू कर दी है. अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंप दी गई है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यक्रम के दौरान शिवाजी मैदान में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ेंः

पीएम मोदी ने असंभव को किया है संभव, देश के लोगों की सोच बदल रही हैः अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय का किया उद्घाटन, शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Last Updated : Mar 12, 2024, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.