वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में दूसरी बार संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं. प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद 20 अक्टूबर को पीएम मोदी के आगमन की तैयारी को शुरू कर दिया गया है.
माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को लगभग 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ 460 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण का तोहफा देंगे. यानी पीएम मोदी कुल मिलाकर 1360 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दीपावली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को देंगे.
फिलहाल 14 परियोजनाओं के लोकार्पण और 7 परियोजनाओं के शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा है. प्रधानमंत्री कार्यालय से मांगी गई सूची को अपडेट करके प्रशासन जल्द ही प्रधानमंत्री के 20 अक्टूबर के दौरे पर मोहर लगा सकता है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो दिन तक वाराणसी में रहकर पीएम के आगमन की तैयारी को परखा है और तैयारी में कोई कमी ना रहे इसे स्पष्ट किया है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी पीएम मोदी के आगमन पर भव्य स्वागत के साथ पूरे शहर को सजाने के लिए भी कहा है.
फिलहाल इस पूरे मामले में मंडलायुक्त कौशल लाल शर्मा का कहना है कि अक्टूबर के महीने में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसे देखते हुए तैयारी को शुरू कर दिया गया है. डेट अभी फाइनल नहीं है, लेकिन जल्द ही उसे भी फाइनल कर दिया जाएगा.
फिलहाल प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 5 घंटे तक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. 20 अक्टूबर को लगभग दोपहर 12:00 के बाद पीएम मोदी का बनारस में आगमन होगा और हरहुआ संदहा रिंग रोड पर तैयार किए गए शंकर नेत्रालय में पीएम मोदी पहुंचेंगे.
अस्पताल के लोकार्पण के बाद यहां पर स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी के लाभान्वित लोगों से संवाद करेंगे और इसके बाद सिगरा स्टेडियम में तैयार हुए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विभिन्न खेलों और खिलाड़ियों और उनसे जुड़े लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री यहीं पर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
मंडलायुक्त शर्मा का कहना है कि 20 अक्टूबर की प्राथमिक सूचना के आधार पर प्रशासन तैयारी में जुटा है. लोकार्पण और शिलान्यास की सूची को एक-दो दिन में फाइनल कर दिया जाएगा. इस सूची में जो संभावित परियोजनाएं हैं, उनमें लोकार्पण के लिए सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स का थर्ड फेज, नमो घाट थर्ड फेज, सारनाथ प्रो पुअर टूरिज्म, ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे प्लेजोन और किड्स जोन, टाउनहॉल में नगर निगम के व्यावसायिक परिसर, एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत टर्मिनल भवन का शिलान्यास हो सकता है. अभी इस सूची पर प्रधानमंत्री कार्यालय की फाइनल मोहर लगने बाकी है, जिसके बाद इस सूची के सारे लोकार्पण और शिलान्यास के चीजों को फाइनल माना जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी की दो टूक, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत, आरजकता स्वीकार नहीं