लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को बाराबंकी में रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली मोहनलालगंज और बाराबंकी लोकसभा सीट के लिए संयुक्त तौर पर आयोजित की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने रैली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई की शाम लखनऊ आ सकते हैं. वे रात्रि विश्राम लखनऊ में ही कर सकते हैं. इस रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अवध क्षेत्र की टीम के साथ मिलकर जोरदार तैयारी शुरू कर दी है.
20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार करने की अंतिम समय सीमा 18 मई की शाम 5:00 बजे होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई रैलियां की हैं. अब उनकी रैलियां पांचवें चरण को लेकर चल रही हैं. जिसमें राजधानी लखनऊ की ओर आ रहे हैं.
लखनऊ लोकसभा सीट के लिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई रैली नहीं कर रहे हैं मगर मोहनलालगंज और बाराबंकी की संयुक्त रैली का आयोजन 17 मई को बाराबंकी में किया जाएगा. बाराबंकी से भाजपा की प्रत्याशी राजरानी रावत हैं. दूसरी ओर मोहनलालगंज से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की उम्मीदवारी है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस संबंध में अवध क्षेत्र के अध्यक्ष को इस रैली को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई की रात लखनऊ आकर यहीं रात्रि विश्राम कर सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि अभी इस संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है.
पीएम मोदी 16 मई को जौनपुर में करेंगे जनसभा: जौनपुर जिले के लाइन बार थाना क्षेत्र स्थित तिलकधारी डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर के पक्ष में जनसभा करेंगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह मछली शहर प्रत्याशी बीपी सरोज सहित तमाम भाजपा के कार्यकर्ता तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम को लेकर एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी.
पीएम मोदी सुबह करीब 10:00 बजे जौनपुर टीडी कॉलेज ग्राउंड से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जौनपुर कृपा शंकर सिंह मछलीशहर से प्रत्याशी बीपी सरोज भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता व विधायक मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः टियागो की नंबर प्लेट स्कार्पियो पर लगाकर चल रहे भाजपा नेता
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव का सातवां चरण; 13 सीटों पर पीएम मोदी सहित 317 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, जानिए कौन कहां से किया नामांकन