जैसलमेर/जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया और वंदे भारत ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया. इस परियोजना से राजस्थान को भी कई सौगातें मिली है.
इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है.देश के विकास की गाड़ी रेलवे ट्रैक पर तीव्र गति से दौड़ रही है, उन्होंने कहा कि गत 10 वर्षों में रेलवे का जो कायाकल्प हुआ है, वह विकसित भारत की गारंटी है. मोदी ने कहा कि आने वाले 5 साल में रेलवे का पूरी तरह कायाकल्प हो जाएगा.
पढ़ें: जैसलमेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तेजस क्रैश, पायलट सुरक्षित
रेलवे को मुश्किल हालात से निकाला बाहर: प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले रेलवे के हालात इतने बदतर थे कि उत्तर-पूर्व के 6 राज्यों की राजधानी भी रेल सेवा से नहीं जुड़ पाई थी. देशभर में करीब 10 हजार से ज्यादा रेलवे फाटक मानवरहित थे, मात्र 35 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण हो पाया था और ट्रेन टिकट के आरक्षण में भी लम्बी लाइनें लगती थी. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइनों का दोहरीकरण भी पूर्ववर्ती सरकारों की प्राथमिकता में नहीं था. इन सब कारणों से आम आदमी को बहुत पीड़ा झेलनी पड़ती थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे हालात से रेलवे को बाहर निकालने के लिए जो दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए थी, वह हमारी सरकार ने दिखाई है.
10 सालों में बदली विकास की तस्वीर: मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया है. वन्दे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी नेक्स्ट जनरेशन ट्रेनें चल रही हैं. वन्दे भारत ट्रेनों का नेटवर्क देश के 250 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है, रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण होने जा रहा है. मोदी ने कहा कि ट्रेनों, रेलवे ट्रेकों तथा स्टेशनों के निर्माण से मेड इन इंडिया का ईको सिस्टम विकसित हो रहा है. भारत में बनने वाले लोकोमोटिव और ट्रेन के डिब्बों का श्रीलंका, सुडान और म्यांमार जैसे देशों में निर्यात हो रहा है,उन्होंने कहा कि हमारी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की मांग विश्व में बढ़ने से देश में नए कारखानों की स्थापना होगी. विश्वकर्मा कारीगरों और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की रेलवे स्टेशनों पर बिक्री कर वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है.
राजस्थान को मिली ये सौगातें
1. अजमेर-दिल्ली-केंट वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का चण्डीगढ़ तक विस्तार
2. कुचामन सिटी-नावां सिटी व फुलेरा गोविंदी मारवाड़ रेल खण्डों का दोहरीकरण का लोकार्पण
3. जोधपुर कारखाने के आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण
4. जैसलमेर में ट्रेन अनुरक्षण डिपो निर्माण कार्य का शिलान्यास
5. वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण
6. गति शक्ति कार्गो टर्मिनल व गुड्स शेड का लोकार्पण
7. भगत की कोठी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ