ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के सभी बूथ अध्यक्ष समेत लाखों कार्यकर्ताओं से करेंगे डिजिटल संवाद - PM Narendra Modi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 8:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को बिहार के लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. लोकसभा चनावों की तैयारियों को धार देने और चुनावी टिप्स देने के लिए पीएम मोदी डिजटली जुड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए कल बिहार के सभी बूथ कमिटी, अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे. संवाद में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

मंगलवार को पीएम मोदी करेंगे सीधा संवाद : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कल यानि मंगलवार को प्रदेश के सभी बूथ कमिटी, बूथ अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों और लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे पीएम मोदी : इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव क़ी तैयारियों को जानना और उसे गति देना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने संवाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें : उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रदेश की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री जी से सीधे संवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अभी से ही उत्साह है. ये सभी उस पल का इन्तजार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री उनसे संवाद करेंगे.

4 अप्रैल का पीएम मोदी की सभा : सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी इस संवाद में नमो एप्प, नमो टीवी तथा प्रधानमंत्री के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल 'नरेन्द्र मोदी ' के जरिए हजारों लोगों से जुड़ेंगे. बता दें कि बिहार में 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी है.

ये भी पढ़ें-

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए कल बिहार के सभी बूथ कमिटी, अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे. संवाद में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

मंगलवार को पीएम मोदी करेंगे सीधा संवाद : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कल यानि मंगलवार को प्रदेश के सभी बूथ कमिटी, बूथ अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों और लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे पीएम मोदी : इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव क़ी तैयारियों को जानना और उसे गति देना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने संवाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें : उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रदेश की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री जी से सीधे संवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अभी से ही उत्साह है. ये सभी उस पल का इन्तजार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री उनसे संवाद करेंगे.

4 अप्रैल का पीएम मोदी की सभा : सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी इस संवाद में नमो एप्प, नमो टीवी तथा प्रधानमंत्री के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल 'नरेन्द्र मोदी ' के जरिए हजारों लोगों से जुड़ेंगे. बता दें कि बिहार में 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.