ETV Bharat / state

खुशखबरी: इस जिले में ITI पास अभ्यर्थियों को आज मिलेगी नौकरियां, रोजगार मेला लगेगा - JOB FAIR

Job Fair: रोजगार मेले में नामी कंपनियां इंटरव्यू के आधार पर करेंगी युवाओं का चयन.

फिरोजाबाद लगेगा रोजगार मेला
फिरोजाबाद लगेगा रोजगार मेला (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 11:52 AM IST

फिरोजाबाद: ITI पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. यूपी सरकार की पहल पर ऐसे स्टूडेंट्स को नौकरी देने के लिए सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में कई नामचीन कंपनियां शिरकत करेंगी.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की प्रिंसिपल नेहा बाजपेयी ने बताया है कि शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वामी नगर स्टेशन रोड शिकोहाबाद में 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों के औद्योगिक घरानों, नामचीन कंपनियों द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं तकनीकी योग्यता के अंकपत्र, प्रमाणपत्रों की छायाप्रति लेकर आएं.

32 युवाओं को मिल चुकी नौकरीः बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगारों को नौकरियां के लिए दिलाने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है. इसी क्रम में 4 दिसम्बर को आनंदपुर जारखी स्थित आईटीआई कॉलेज में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया था. जिसमें 61 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 32 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. कंपनी द्वारा ऑफर लेटर भी दिए गए थे.

प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि सरकार के निर्देश पर समय-समय पर विभाग रोजगार मेले आयोजित किए जाते हैं. युवा विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में बंपर भर्ती, आईटीआई पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवदेन

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में बेटियां बन रहीं आत्मनिर्भर, ITI में छात्राएं ले रहीं एडवांस टेक्नोलाॅजी का प्रशिक्षण, रोजगार के मिलेंगे अवसर


फिरोजाबाद: ITI पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. यूपी सरकार की पहल पर ऐसे स्टूडेंट्स को नौकरी देने के लिए सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में कई नामचीन कंपनियां शिरकत करेंगी.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की प्रिंसिपल नेहा बाजपेयी ने बताया है कि शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वामी नगर स्टेशन रोड शिकोहाबाद में 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों के औद्योगिक घरानों, नामचीन कंपनियों द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं तकनीकी योग्यता के अंकपत्र, प्रमाणपत्रों की छायाप्रति लेकर आएं.

32 युवाओं को मिल चुकी नौकरीः बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगारों को नौकरियां के लिए दिलाने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है. इसी क्रम में 4 दिसम्बर को आनंदपुर जारखी स्थित आईटीआई कॉलेज में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया था. जिसमें 61 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 32 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. कंपनी द्वारा ऑफर लेटर भी दिए गए थे.

प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि सरकार के निर्देश पर समय-समय पर विभाग रोजगार मेले आयोजित किए जाते हैं. युवा विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में बंपर भर्ती, आईटीआई पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवदेन

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में बेटियां बन रहीं आत्मनिर्भर, ITI में छात्राएं ले रहीं एडवांस टेक्नोलाॅजी का प्रशिक्षण, रोजगार के मिलेंगे अवसर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.