ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पास पुजारी की गला रेत कर हत्या, मध्य प्रदेश का रहने वाला था हुकम सिंह - Priest murder in Kurukshetra

Priest murder in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेजा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 3:28 PM IST

कुरुक्षेत्र: ब्रह्म सरोवर के पास श्री दिगंबर जैन मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेजा. मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पास श्री दिगंबर जैन मंदिर में 75 वर्षीय पुजारी हुकम सिंह जैन पिछले 5 सालों से मंदिर में पुजारी का काम कर रहे थे.

कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या: हुकम सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाले थे. वो मंदिर परिसर में ही बनी धर्मशाला के एक कमरे में रहते थे. जिसकी बीती रात ही तेजदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मंदिर की धर्मशाला में रहने वाली कमला नाम की महिला ने बताया कि वो काफी सालों से यहीं पर रह रही है. वो पान मसाला बेचने का काम करती है. जैसे ही वो सुबह 4 बजे के करीब उठी तो, उसके कमरे को बाहर से किसी ने लॉक लगा हुआ था.

धर्मशाला में रह रही महिला ने दी पुलिस को जानकारी: महिला ने बताया कि जब वो पीछे के दरवाजे से बाहर निकली. उसने देखा कि पुजारी का दरवाजा खुला हुआ है. जैसी वो पुजारी के कमरे में गई, तो उन्होंने खून से लथपथ पुजारी का शव देखा. जिसकी सूचना महिला ने मंदिर प्रशासन को दी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

'लूटपाट के इरादे से की गई हत्या': जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया "पुलिस को पुजारी की हत्या की सूचना मिली थी. हमने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से तथ्य जुटा रही है. प्राथमिक जांच में निकल कर सामने आ रहा है कि लूटपाट के इरादे से ही पुजारी की हत्या की गई है. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है."

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हैवानियत! 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों की तलाश में जुटी पुलिस - gang raped in Sonipat

ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, 7 के खिलाफ केस दर्ज - Faridabad police attacked

कुरुक्षेत्र: ब्रह्म सरोवर के पास श्री दिगंबर जैन मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेजा. मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पास श्री दिगंबर जैन मंदिर में 75 वर्षीय पुजारी हुकम सिंह जैन पिछले 5 सालों से मंदिर में पुजारी का काम कर रहे थे.

कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या: हुकम सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाले थे. वो मंदिर परिसर में ही बनी धर्मशाला के एक कमरे में रहते थे. जिसकी बीती रात ही तेजदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मंदिर की धर्मशाला में रहने वाली कमला नाम की महिला ने बताया कि वो काफी सालों से यहीं पर रह रही है. वो पान मसाला बेचने का काम करती है. जैसे ही वो सुबह 4 बजे के करीब उठी तो, उसके कमरे को बाहर से किसी ने लॉक लगा हुआ था.

धर्मशाला में रह रही महिला ने दी पुलिस को जानकारी: महिला ने बताया कि जब वो पीछे के दरवाजे से बाहर निकली. उसने देखा कि पुजारी का दरवाजा खुला हुआ है. जैसी वो पुजारी के कमरे में गई, तो उन्होंने खून से लथपथ पुजारी का शव देखा. जिसकी सूचना महिला ने मंदिर प्रशासन को दी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

'लूटपाट के इरादे से की गई हत्या': जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया "पुलिस को पुजारी की हत्या की सूचना मिली थी. हमने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से तथ्य जुटा रही है. प्राथमिक जांच में निकल कर सामने आ रहा है कि लूटपाट के इरादे से ही पुजारी की हत्या की गई है. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है."

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हैवानियत! 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों की तलाश में जुटी पुलिस - gang raped in Sonipat

ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, 7 के खिलाफ केस दर्ज - Faridabad police attacked

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.