ETV Bharat / state

सब्जी मंडी सोलन में सड़ रहा लाल टमाटर, किसानों की लागत भी नहीं हो पा रही पूरी - tomato price - TOMATO PRICE

सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की ढेरी मंडी की सड़कों पर लगी मिल रही है. पिछले साल किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिले थे, लेकिन इस बार किसान टमाटर के रेट में आई गिरावट के चलते परेशान हैं. पके टमाटर के दाम कम मिलने से किसानों का खेतों से मंडी तक टामाटर लाने का खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है. सब्जी मंडी सोलन में कल पका हुआ टमाटर ₹200 प्रति क्रेट से लेकर 700 रुपए प्रति क्रेट तक पका टमाटर मंडी में बिका है.

सब्जी मंडी सोलन में सड़ रहा लाल टमाट
सब्जी मंडी सोलन में सड़ रहा लाल टमाट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 1:26 PM IST

सब्जी मंडी सोलन में सड़ रहा लाल टमाटर (ईटीवी भारत)

सोलन: सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की ढेरी मंडी की सड़कों पर लगी मिल रही है. कारण पका हुआ टमाटर मंडी में आ रहा है. पके हुए टमाटर के दाम किसानों को कौड़ियों के भाव मिल रहे हैं. बाहरी राज्यों के व्यापारी हरे और कच्चे टमाटर की ही मांग कर रहे हैं, लेकिन गर्मी होने के कारण खेतों में ही किसानों का टमाटर पक चुका है. किसानों को मजबूरी में वही टमाटर मंडियों तक लाना पड़ रहा है. इसके दाम ₹200 प्रति क्रेट से लेकर ₹400 प्रति क्रेट तक किसानों को मिल रहे हैं.

हालांकि कच्चा और हरा टमाटर मंडी में पहुंच रहा है. इसके दाम ₹700 प्रति क्रेट तक भी मिल रहे हैं, लेकिन किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि जो टमाटर पककर तैयार हो चुका है उसके दाम लगातार गिर रहे हैं. पके टमाटर के दाम कम मिलने से किसानों का खेतों से मंडी तक टमाटर लाने का खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

शुक्रवार को टमाटर के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, क्योंकि बाहरी राज्यों में अब बेंगलुरु और लाड़वा का टमाटर पहुंचना भी शुरू हो चुका है. सब्जी मंडी सोलन में कल ₹200 प्रति क्रेट से लेकर 700 रुपए प्रति क्रेट तक पका टमाटर मंडी में बिका है. राज्यों के व्यापारी हरे और कच्चे टामाटर की मांग कर रहे हैं क्योंकि लाल टमाटर जल्दी बाहरी राज्यों की मंडी तक पहुंचने में खराब हो रहा है.

सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती अरुण मेहता का कहना है कि लाल टमाटर की खरीद इस बार व्यापारी नहीं कर रहे हैं. इस बार देशभर की मंडियों में बेंगलुरु और लाड़वा क्षेत्र का टमाटर आ रहा है. किसानों को प्रति क्रेट पर 500 रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर में इसी तरह से टमाटर के दाम देखने को मिल रहे हैं. उम्मीद है कि यदि बाहरी राज्यों में अन्य क्षेत्रों का टमाटर नहीं पहुंचता है तो हिमाचल के टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन ₹400 से लेकर ₹800 प्रति क्रेट तक किसानों को टमाटर के दाम मिलने की संभावना अभी जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: जुलाई महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन, जानें APL परिवारों को डिपुओं में मिलेगा कितना राशन?

सब्जी मंडी सोलन में सड़ रहा लाल टमाटर (ईटीवी भारत)

सोलन: सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की ढेरी मंडी की सड़कों पर लगी मिल रही है. कारण पका हुआ टमाटर मंडी में आ रहा है. पके हुए टमाटर के दाम किसानों को कौड़ियों के भाव मिल रहे हैं. बाहरी राज्यों के व्यापारी हरे और कच्चे टमाटर की ही मांग कर रहे हैं, लेकिन गर्मी होने के कारण खेतों में ही किसानों का टमाटर पक चुका है. किसानों को मजबूरी में वही टमाटर मंडियों तक लाना पड़ रहा है. इसके दाम ₹200 प्रति क्रेट से लेकर ₹400 प्रति क्रेट तक किसानों को मिल रहे हैं.

हालांकि कच्चा और हरा टमाटर मंडी में पहुंच रहा है. इसके दाम ₹700 प्रति क्रेट तक भी मिल रहे हैं, लेकिन किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि जो टमाटर पककर तैयार हो चुका है उसके दाम लगातार गिर रहे हैं. पके टमाटर के दाम कम मिलने से किसानों का खेतों से मंडी तक टमाटर लाने का खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

शुक्रवार को टमाटर के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, क्योंकि बाहरी राज्यों में अब बेंगलुरु और लाड़वा का टमाटर पहुंचना भी शुरू हो चुका है. सब्जी मंडी सोलन में कल ₹200 प्रति क्रेट से लेकर 700 रुपए प्रति क्रेट तक पका टमाटर मंडी में बिका है. राज्यों के व्यापारी हरे और कच्चे टामाटर की मांग कर रहे हैं क्योंकि लाल टमाटर जल्दी बाहरी राज्यों की मंडी तक पहुंचने में खराब हो रहा है.

सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती अरुण मेहता का कहना है कि लाल टमाटर की खरीद इस बार व्यापारी नहीं कर रहे हैं. इस बार देशभर की मंडियों में बेंगलुरु और लाड़वा क्षेत्र का टमाटर आ रहा है. किसानों को प्रति क्रेट पर 500 रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर में इसी तरह से टमाटर के दाम देखने को मिल रहे हैं. उम्मीद है कि यदि बाहरी राज्यों में अन्य क्षेत्रों का टमाटर नहीं पहुंचता है तो हिमाचल के टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन ₹400 से लेकर ₹800 प्रति क्रेट तक किसानों को टमाटर के दाम मिलने की संभावना अभी जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: जुलाई महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन, जानें APL परिवारों को डिपुओं में मिलेगा कितना राशन?

Last Updated : Jun 29, 2024, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.