फतेहपुर: जनपद स्थित ललौली थाना क्षेत्र में महिला का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करते हुए धर्मांतरण कराने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
ससुराल से मायके आई एक युवती का नहाते समय पड़ोसी युवक ने छत से चढ़कर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को धमकी दी, कि यदि वह धर्मांतरण नहीं करेगी तो उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा. पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी. पति ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी. पुलिस मामले को गम्भीरता से लेकर दोनो पक्षों को बुलाकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के एक गांव में रहने वाली पीड़िता के पति ने बताया, कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे के साथ ललौली थाने के एक गांव में अपने मायके आई थी. शकील खान नाम के युवक ने पत्नी का नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह मेरी पत्नी को ब्लैकमेल कर धमकी देने लगा, कि अपना धर्मांतरण कर मेरे साथ रहो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से मार दूंगा. अश्लील वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा.
इसे भी पढ़े-शादी का झांसा देकर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका - religious conversion in meerut
वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों में चर्चा है, कि दो माह पूर्व से महिला ललौली कस्बा में ट्रैक्टर से भूसा ढोने का काम करती है. यहां उसकी शकील नाम के युवक से मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी. फोन में बातचीत होने की जानकारी जब पति को लगी, तो वह बांदा पहुंचा. इसके बाद उसने शकील की पिटाई भी की थी. लालौली थाने के इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव ने बताया, कि महिला के पति की तहरीर पर उसकी पत्नी को बयान के लिए थाने बुलाया गया था. पीड़िता के पति और आरोपित शकील को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़े-बाहर आया धर्मांतरण का जिन्न, मुस्लिम युवक ने नाबालिग पर बनाया शादी और धर्मपरिवर्तन का दबाव - Kanpur News