शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 विधायकों की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दे रही है और कांग्रेस सरकार के पास बहुमत न होने का दावा किया है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव हिमाचल के इतिहास की बहुत बड़ी घटना है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर्ष महाजन चुनाव में निर्वाचित हुए हैं और उनका निर्वाचन हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है. हर्ष महाजन को राज्यसभा सांसद चुने जाने पर उनको बधाई देने के साथ-साथ बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सरकार अपना मोरल ग्राउंड सत्ता में रहने का खो चुकी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि वर्तमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चलने वाली सरकार बहुत बड़े बहुमत के साथ चलने वाली सरकार रही, लेकिन 34-34 वोटों के ऊपर टाईअप हो जाना और किसी भी तरह से मॉरली सत्ता में रहने का हक वर्तमान सरकार खो चुकी है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले 1 साल और 2 महीने की वर्तमान सरकार की जो कार्यशाली है वह कार्यशाली पूरी तरह से डिस्गस्टिंग है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने 14 महीने में प्रदेश में जो कुछ खोया है वह अभूतपर्व हैं इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ की सवा साल की सरकार इस तरह से जनमानस के हृदय से उतर जाए.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठी गारंटी और बहुत बड़ी चमक के साथ सत्ता में आई यह सरकार अपनी चमन को हो चुकी है और जिस तरह का एक राजनीतिक घटनाक्रम प्रदेश में बना है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जनता की जनभावनाओं की रिफ्लेक्शन इस राज्यसभा के चुनाव में दिखाई दे रही है, क्योंकि जो विधायक जनता की अपेक्षा के अनुसार चुनकर आता है और जब सरकार उसकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाती तो स्वाभाविक रूप से जनता अपने विधायक को एक ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा करती है जिसका परिणाम यह राज्यसभा के चुनाव की वोटिंग है.
बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी न केवल भारत के बल्कि दुनिया सबसे पॉपुलर और महान नेता के रूप में उभरकर दुनिया के सामने आए हैं और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए 400 के पार होगी. इसी पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर जमीनी स्तर के ऊपर कार्यां में जुटी है और हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिले और नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. इस लक्ष्य को लेकर हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी चली है.
ये भी पढ़ें- डीके शिवकुमार ने कहा ऑल इज वेल, सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं, हिमाचल में 5 साल चलेगी सरकार