रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने रांची के प्रदेश कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन की. पवन खेड़ा ने कहा कि अभी तक वह 18 प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं. इन सभी प्रदेशों में एक ही बात कॉमन है और वह है कि वोटर्स के मन में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गुस्सा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि वोटर्स के मन में यह गुस्सा अस्वाभाविक भी नहीं है. जिसको जनता ने वोट के माध्यम से आशीर्वाद देकर पीएम की कुर्सी पर बैठाया. उसने पिछले 10 वर्षों में जो किया उससे वोटर्स के मन में गुस्से का भाव आना स्वभाविक ही है. लोकतंत्र में वोट भी एक निवेश ही होता है. जनता वोट देकर जिसे प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 10 वर्षों तक जिस तरह से लोगों को निराश किया तो ऐसे में मन मे गुस्सा आना स्वभाविक है. जनता ने भाजपा को वोट देकर निवेश किया लेकिन रिटर्न कुछ नहीं मिला.
पवन खेड़ा ने पीएम के द्वारा विभिन्न चैनलों को दिया जा रहे साक्षात्कार को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अब पीएम नरेंद्र मोदी इंटरव्यू देने लगे हैं. लेकिन इंटरव्यू के दौरान जिस तरह की हास्यास्पद बातें वे बोल रहे हैं उससे अब एक निजी कॉमिक शो की टीआरपी भी कम हो गयी है.
ओडिशा में ही बदलाव की बयार- पवन खेड़ा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि वह ओडिशा से लौटे हैं. वहां की जनता भी सत्ता में बदलाव के लिए उत्साहित है और वहां भाजपा-बीजेडी की हार होगी. भाजपा और उसके शहंशाह के अहंकार को लेकर जनता में जो नाराजगी है वह वोट मतदान और चुनावी नतीजों में दिखेगा. वर्तमान मोदी सरकार से आज हर वर्ग नाराज है. नौजवानों और मध्यम वर्ग भी परेशान है,किसान नाराज और परेशान हैं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आदिवासियों में भी स्वभाविक गुस्सा है. आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से दूर कर जंगलों को अपने मित्रों के हवाले करने की योजना बनाई गयी है. उन्होंने तंज भरे शब्दों में कहा कि खुद को भगवान के अवतार बताने वाले नरेंद्र मोदी के दोस्त बहुत महंगे हैं.
400 सीट इसलिए मांग रहे ताकि संविधान बदला जाए- पवन खेड़ा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि एक घंटे में 02 नौजवान, 01 दिन में 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, गुस्सा क्यों न हो. देश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. आज हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया है क्योंकि उन्होंने शहंशाह के सामने झुकने से इनकार कर दिया. अगर गलती से भी भाजपा फिर जीती तो फिर देश में चुनाव नहीं होगा. भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह, अरुण गोविल जैसे लोग कह चुके हैं कि 400 सीट इसलिए मांग रहे हैं ताकि संविधान बदला जाए.
हेमंत को जेल और हेमंता को सत्ता
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब भाजपा और प्रधानमंत्री के मुंह से भ्रष्टाचार की बात शोभा नहीं देती. प्रफुल पटेल आज प्रधानमंत्री के चहेते कैसे हो गए हैं. अजीत पवार आज कहां और किसके साथ हैं. छगन भुजबल, हेमंता बिस्वा सरमा के साथ साथ मैं और कितने नाम गिनाऊं.
आज एजेंसियों की विश्वसनीयता खतरे में है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने मीडिया संवाद के दौरान कहा कि अगर देश का पीएम खुद को भगवान का अवतार बताने लगे तो कहीं कुछ न कुछ दिक्कत तो है. हमें बताएं कि भाजपा के भ्रष्टाचारियों पर केंद्र सरकार की एजेंसियों ने क्या क्या कार्रवाई की है. हमें उनके कार्रवाई का इंतजार है.
ईडी के समन और अंदर की बातें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सार्वजनिक करने के मुद्दे पर पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी की पायलट गाड़ी निशिकांत दुबे हैं. उनसे ईडी की जुगलबंदी ही कई सवाल खड़ा करता है. राम मंदिर पर कांग्रेस का स्टैंड साफ आपसी सहमति या कोर्ट के फैसले से हो, पार्टी आज भी उसी स्टैंड पर कायम है जबकि भाजपा का स्टैंड अक्सर बदलता रहा है.
राहुल गांधी की यात्रा के अनुभव को केंद्र में रखकर बनाया गया कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मूल है कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र. पीएम अगर हमारे मेनिफेस्टो पढ़ लेते तो जो बयान देते हैं वह कभी नहीं देते. पवन खेड़ा ने कहा कि यह सही बात है कि पीएम के बयान के बाद हमारा घोषणापत्र जन-जन तक पढ़ा गया और पब्लिसिटी मिली.
झारखंड के लोगों से खास अपील
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने झारखंड के लोगों से खास आग्रह किया कि जिस पार्टी का दिल ओबीसी, आदिवासियों, दलितों के लिए धड़कता है, उनको वोट करें. एक सवाल के जवाव में पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे बड़े नेता जब मीडिया पर निशाना साधते हैं तो उनका निशाना मीडिया के मालिकों पर होता है न कि संवाददाताओं और छायाकारों पर.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज राष्ट्रीय मीडिया सत्ता के दवाब में हैं, क्या यह सत्य नहीं है. एक कैमरा की ताकत अडाणी की ताकत से अधिक रहे, इसकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. हमारे मेनिफेस्टो को पीएम नरेंद्र मोदी ने घर घर पहुंचाया है यह भी सत्य है. आगे पवन खेड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम और भाजपा जा रही है और इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है यह भी सत्य है.
इसे भी पढ़ें- मोदी 20 बार भी PM बन जाएं तब भी नेहरू की नहीं कर सकते बराबरी : पवन खेड़ा - lok sabha Election 2024