ETV Bharat / state

क्या हरियाणा में बनेगी गठबंधन की सरकार? सीएम नायब सैनी बोले- गठबंधन की जरूरत पड़ी तो करेंगे विचार - CM Nayab Saini taunt on Congress - CM NAYAB SAINI TAUNT ON CONGRESS

रविवार को पंचकूला में आयोजित प्रेसवार्ता में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गठबंधन की जरूरत पड़ी तो विचार करेंगे.

CM NAYAB SAINI TAUNT ON CONGRESS
सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर तंज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 10:42 AM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पंचकूला में आयोजित प्रेसवार्ता में 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को जनता जवाब देगी, लेकिन विपक्षी दल ईवीएम मशीन खराब होने की बात कहेंगे. गठबंधन के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का पूरा भरोसा है, लेकिन कोई अलग स्थिति होने पर अन्य दलों से गठबंधन पर भी विचार किया जाएगा. प्रेसवार्ता में विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और प्रवीन अत्रे भी मौजूद रहे.

सीएम बोले- "मेरे पास चुनावी रिपोर्ट, भाजपा की सरकार बन रही": मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पास चुनाव की सभी रिपोर्ट हैं और भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है. उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को विपक्ष के लोग आरोप लगाएंगे और ईवीएम खराब होने की बात कहेंगे. हालांकि सीएम ने कई सीटों पर मुकाबला कड़ा होने की बात भी कही, लेकिन पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने की बात कही.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर तंज (Etv Bharat)

डबल इंजन की सरकार ने जीवन सरल बनाया : मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों के हित में बिना भेदभाव लाजवाब फैसले लिए हैं और लोगों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें राहत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने लोगों को लाइन में खड़ा कर प्रताड़ित किया है. कांग्रेस के कार्यकाल में 4-4 दिनों तक गैस सिलेंडर तक नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब व्यक्ति तक योजनाबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया है. नतीजन जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बना रही है.

सीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों का जताया आभार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेशवासियों ने आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रदेश का सामाजिक तानाबाना व भाईचारा कायम रखते हुए सफल चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया. उन्होंने सफल चुनाव के लिए हरियाणावासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों ने बिना थके-रूके चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में लोकतंत्र के पर्व में कड़ी मेहनत की है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में हुआ कुल 67.90 प्रतिशत मतदान, फाइनल आंकड़े जारी - Haryana Assembly Election 2024

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व समेत पुलिस-पैरामिलिट्री का जताया आभार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि इनकी निगरानी में यह चुनाव बिना किसी अप्रिय घटना के संभव हो पाया है. जवानों की मेहनत के चलते देश की आतंरिक सुरक्षा संभव हो पाती है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में साथ देते हुए मार्गदर्शन किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया: मुख्यमंत्री ने पार्टी संगठन के लाखों कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की वजह से ही भाजपा का संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचारों और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की दिन-रात मेहनत की प्रशंसा की.

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पंचकूला में आयोजित प्रेसवार्ता में 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को जनता जवाब देगी, लेकिन विपक्षी दल ईवीएम मशीन खराब होने की बात कहेंगे. गठबंधन के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का पूरा भरोसा है, लेकिन कोई अलग स्थिति होने पर अन्य दलों से गठबंधन पर भी विचार किया जाएगा. प्रेसवार्ता में विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और प्रवीन अत्रे भी मौजूद रहे.

सीएम बोले- "मेरे पास चुनावी रिपोर्ट, भाजपा की सरकार बन रही": मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पास चुनाव की सभी रिपोर्ट हैं और भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है. उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को विपक्ष के लोग आरोप लगाएंगे और ईवीएम खराब होने की बात कहेंगे. हालांकि सीएम ने कई सीटों पर मुकाबला कड़ा होने की बात भी कही, लेकिन पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने की बात कही.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर तंज (Etv Bharat)

डबल इंजन की सरकार ने जीवन सरल बनाया : मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों के हित में बिना भेदभाव लाजवाब फैसले लिए हैं और लोगों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें राहत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने लोगों को लाइन में खड़ा कर प्रताड़ित किया है. कांग्रेस के कार्यकाल में 4-4 दिनों तक गैस सिलेंडर तक नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब व्यक्ति तक योजनाबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया है. नतीजन जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बना रही है.

सीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों का जताया आभार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेशवासियों ने आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रदेश का सामाजिक तानाबाना व भाईचारा कायम रखते हुए सफल चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया. उन्होंने सफल चुनाव के लिए हरियाणावासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों ने बिना थके-रूके चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में लोकतंत्र के पर्व में कड़ी मेहनत की है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में हुआ कुल 67.90 प्रतिशत मतदान, फाइनल आंकड़े जारी - Haryana Assembly Election 2024

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व समेत पुलिस-पैरामिलिट्री का जताया आभार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि इनकी निगरानी में यह चुनाव बिना किसी अप्रिय घटना के संभव हो पाया है. जवानों की मेहनत के चलते देश की आतंरिक सुरक्षा संभव हो पाती है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में साथ देते हुए मार्गदर्शन किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया: मुख्यमंत्री ने पार्टी संगठन के लाखों कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की वजह से ही भाजपा का संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचारों और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की दिन-रात मेहनत की प्रशंसा की.

Last Updated : Oct 7, 2024, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.