हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग का रामनवमी पूरे देश में विख्यात है. होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार से रामनवमी का आगाज हो जाता है. रविवार को बड़ा अखाड़ा परिसर में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें अध्यक्ष के चुनाव के साथ साथ रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.
इस बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया से अध्यक्ष का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. जिसमें मीत यादव, दीप शंकर, विशाल वाल्मीकि, मुकेश मेहता ,जीतू यादव और अजय दास शामिल हैं. वहीं सुनील चंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया. इस चुनाव में लगभग 220 मतदाता वोट डालेंगे. सबसे अधिक मत मिलने वाले को विजय घोषित किया जाएगा. उसके ही नेतृत्व में हजारीबाग में रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा.
बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने बताया कि हजारीबाग का रामनवमी बेहद खास है. होली के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को इसकी बैठक की जाती है. प्रत्येक मंगलवार को मंगल जुलूस निकाला जाता है. 72 घंटे तक रामनवमी जुलूस सड़क पर रहती है. उन्होंने बात बताया कि उत्साह और उमंग के साथ रामनवमी जुलूस इस वर्ष निकल जाएगा. सभी सनातनी भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव के साक्षी बनेंगे. शुक्रवार को ही अध्यक्ष बनने के बाद नगर भ्रमण किया जाएगा.
कुल मिलकर कहा जाए तो इस बैठक के साथ ही देश के सबसे बड़े रामनवमी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. हजारीबाग में रामनवमी के इस महापर्व का आगाज हो चुका है. आने वाले दिनों में हजारीबाग जिला छोटी अयोध्या के रूप में दिखेगी. जहां लोग भक्ति भाव के भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग से रथ लेकर रांची पहुंचे युवा, रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की सीएम से मांगी अनुमति, जाने क्या है पूरा मामला
इसे भी पढ़ें- पलामू में महावीर नवयुवक दल के प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा, नये अध्यक्ष ने की इस्तीफा की घोषणा - Mahavir Navyuvak Dal
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ की धरती पर पहली बार लाखों की संख्या में उमड़े राम भक्त, निकला तीन किलोमीटर लंबा जुलूस