रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सरकार का हर विभाग अपने स्तर से काम कर रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नए वोटर कार्ड को मतदाताओं के घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग का सहयोग लिया जा रहा है. इसी के मद्देनजर डाक विभाग भी प्रत्येक मतदाताओं तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है. डाक विभाग के लोग सप्ताह में सातों दिन देर रात तक काम कर लोगों के घरों पर वोटर आईकार्ड पहुंचाने में जुटे हुए हैं.
इसको लेकर डाक विभाग के कर्मचारी नवनीत कुमार और नवीन कुमार बताते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होना चाहिए. अगर एक व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पता है तो आने वाले दिनों इसका असर देश के सरकार निर्माण पर पर सकता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति तक नया वोटर कार्ड पहुंचाने के लिए डाक विभाग जी-तोड़ मेहनत कर रहा है.
रांची के शहीद चौक स्थित डाक विभाग के कार्यालय में तैनात मुख्य डाकपाल एस गोराई बताते हैं कि लोगों के घरों तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने के लिए करीब 55 डाकिया काम कर रहे हैं. वहीं 15 से 20 कर्मचारी कार्यालय में लगातार कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से यह काम लगातार चल रहा है. अब तक 15 से 20 लाख लोगों तक वोटर आईकार्ड पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 25 मई से पहले रांची जिला के बचे हुए 55 से 60 हजार वोटर कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
डाक कर्मचारी नवनीत और नवीन कुमार बताते हैं कि 25 मई से पहले सभी के घरों तक नया वोटर आईकार्ड पहुंचे. इसके लिए सभी कर्मचारी अपने अपने काम में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं. जिन मतदाताओं के घर पर आईकार्ड पहुंचा और वो घर पर किसी कारणवश अपना कार्ड रिसीव नहीं कर पाए. वैसे मतदाताओं को फोन कर कार्यालय बुलाया जा रहा है ताकि एक-एक मतदाता मतदान से पहले अपना नया वोटर आईडीकार्ड प्राप्त कर लें और आसानी से वोट कर सकें.
वहीं डाक घर के कार्यालय में अपना नया वोटर आईकार्ड लेने पहुंचीं एक मतदाता ने भी बताया कि जिस तरह से डाक विभाग जिले के प्रत्येक नागरिक को उनका वोटर कार्ड तत्परता से पहुंचा रहा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रांची में मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि 25 मई को रांची में होने वाले मतदान के दिन मतदान प्रतिशत कितना हो पता है और डाक विभाग एवं निर्वाचन आयोग का यह प्रयास कितना सफल हो पता है.
इसे भी पढ़ें- ECI की घोषणा के बाद वरिष्ठ नागरिक और विकलांग व्यक्तियों ने शुरू किया घर से वोट डालना - Lok Sabha Elections 2024
इसे भी पढ़े- बूथ अवेयरनेस फोरम करेगा मतदाताओं को जागरूक, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024