ETV Bharat / state

योग दिवस की तैयारीः राजकीय कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं मंत्री और विधायक - International Yoga Day

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 6:18 PM IST

International Yoga Day preparations. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर झारखंड में तैयारी जोरों पर चल रही है. इस राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री समेत कई नेता और अधिकारी इसमें शामिल होंगे. ये कार्यक्रम बिरसा मुंडा संग्रहालय स्थित बिरसा फन पार्क में आयोजित किया जाएगा.

Preparations in Jharkhand for International Yoga Day
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर झारखंड में तैयारी जोरों (Etv Bharat)

रांची: स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाएगा. झारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राजकीय कार्यक्रम शुक्रवार सुबह बिरसा मुंडा संग्रहालय स्थित बिरसा फन पार्क में मनाया जाएगा. आयुष निदेशालय द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है. इस राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, राजेश कच्छप, समरीलाल के शामिल होने की संभावना है.

उद्घाटन के इंतजार में राज्य योग सेंटर का योगा स्टूडियो

एक बार विश्व योग दिवस मनाने की तैयारी है तो दूसरी ओर रांची के राज्य योग केंद्र में लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया अत्याधुनिक योग स्टूडियो उद्घाटन का राह देख रहा है. सरकार और आयुष निदेशालय की योजना यह थी कि हर दिन सुबह की शुरुआत, राज्य योग केंद्र के इस स्टूडियो से योग कक्षा के लाइव टेलीकास्ट से हो. झारखंड सरकार की वेबसाइट के अलावा स्वास्थ्य विभाग, आयुष के वेबसाइट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से योग और उसकी बारीकियां आम जन तक पहुंचायी जाएं. लेकिन हैरत कि बात यह है कि घोषणा के एक साल के बाद भी स्टेट योग सेंटर का स्टूडियो शुरू तो क्या, इसका उद्घाटन तक नहीं हुआ है.

योग स्टूडियो फंक्शनल रहता तो आम लोगों के साथ साथ दूरस्थ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिलता लाभ

रांची स्थित राज्य योग केंद्र में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी कहती हैं कि योगा स्टूडियो का लाभ न सिर्फ लोगों को योग की जानकारी और इसका लाभ बताने में होता. इसके साथ साथ अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को भी इसका लाभ मिलता. डॉ अर्चना ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि स्टेट योग सेंटर का स्टूडियो पूरी तरह तैयार है. एक बार शार्ट सर्किट की वजह से वायरिंग में कुछ खराबी और मानव संसाधन की घोर कमी की वजह से स्टूडियो से एक दिन भी योग का लाइव प्रसारण नहीं हो पाया है. अगर बिना एक दिन भी गैप किये व्यक्ति योग करे तो पहली बात यह कि कई समस्याएं आएगी ही नहीं और जो शारीरिक समस्याएं हैं उससे भी छुटकारा मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का भी होगा पालन

योग एक्सपर्ट डॉ. अर्चना कुमारी ने बताया कि राज्य योग केंद्र का यह स्टूडियो अगर क्रियाशील हो जाए तो पहला फायदा आम लोगों को सीधे तौर पर होगा. आम जन हर सुबह अपने अपने मोबाइल पर योगाभ्यास का लाइव टेलीकास्ट देखकर खुद विधिवत तरीके से योग करते. इसके साथ साथ यह कई जटिल बीमारियों से छुटकारे भी लाभप्रद होता.

योग दिवस के बाद योग स्टूडियो को जल्द शुरू करने का होगा प्रयास- आयुष निदेशक

झारखंड आयुष निदेशालय के प्रभारी निदेशक सीमा उदयपुरी से ईटीवी भारत ने योग स्टूडियो के शुरू नहीं हो पाने को लेकर सवाल किया. इसपर उन्होंने कहा कि वह अभी-अभी आयुष निदेशक का कार्यभार संभाली हैं. उन्हें राज्य योग सेंटर के योग स्टूडियों के बंद पड़े होने की वजहों की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि योग दिवस के समापन के बाद जल्द किसी दिन स्टेट योग सेंटर के योगा स्टूडियों का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करवाउंगी ताकि जल्द यहां से लाइव प्रसारण शुरू हो सके.

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई घाटी - PM Modi Kashmir Visit

इसे भी पढ़ें- बढ़ती उम्र को थामना चाहते हैं तो फौरन शुरू करें ये छोटे-छोटे आसन, चेहरा भी करेगा शाइन - yoga asanas to loose face fat

इसे भी पढ़ें- शरीर के सभी चक्रों को एक्टिवेट करना है तो करें ये योग - Special Yoga

रांची: स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाएगा. झारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राजकीय कार्यक्रम शुक्रवार सुबह बिरसा मुंडा संग्रहालय स्थित बिरसा फन पार्क में मनाया जाएगा. आयुष निदेशालय द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है. इस राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, राजेश कच्छप, समरीलाल के शामिल होने की संभावना है.

उद्घाटन के इंतजार में राज्य योग सेंटर का योगा स्टूडियो

एक बार विश्व योग दिवस मनाने की तैयारी है तो दूसरी ओर रांची के राज्य योग केंद्र में लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया अत्याधुनिक योग स्टूडियो उद्घाटन का राह देख रहा है. सरकार और आयुष निदेशालय की योजना यह थी कि हर दिन सुबह की शुरुआत, राज्य योग केंद्र के इस स्टूडियो से योग कक्षा के लाइव टेलीकास्ट से हो. झारखंड सरकार की वेबसाइट के अलावा स्वास्थ्य विभाग, आयुष के वेबसाइट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से योग और उसकी बारीकियां आम जन तक पहुंचायी जाएं. लेकिन हैरत कि बात यह है कि घोषणा के एक साल के बाद भी स्टेट योग सेंटर का स्टूडियो शुरू तो क्या, इसका उद्घाटन तक नहीं हुआ है.

योग स्टूडियो फंक्शनल रहता तो आम लोगों के साथ साथ दूरस्थ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिलता लाभ

रांची स्थित राज्य योग केंद्र में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी कहती हैं कि योगा स्टूडियो का लाभ न सिर्फ लोगों को योग की जानकारी और इसका लाभ बताने में होता. इसके साथ साथ अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को भी इसका लाभ मिलता. डॉ अर्चना ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि स्टेट योग सेंटर का स्टूडियो पूरी तरह तैयार है. एक बार शार्ट सर्किट की वजह से वायरिंग में कुछ खराबी और मानव संसाधन की घोर कमी की वजह से स्टूडियो से एक दिन भी योग का लाइव प्रसारण नहीं हो पाया है. अगर बिना एक दिन भी गैप किये व्यक्ति योग करे तो पहली बात यह कि कई समस्याएं आएगी ही नहीं और जो शारीरिक समस्याएं हैं उससे भी छुटकारा मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का भी होगा पालन

योग एक्सपर्ट डॉ. अर्चना कुमारी ने बताया कि राज्य योग केंद्र का यह स्टूडियो अगर क्रियाशील हो जाए तो पहला फायदा आम लोगों को सीधे तौर पर होगा. आम जन हर सुबह अपने अपने मोबाइल पर योगाभ्यास का लाइव टेलीकास्ट देखकर खुद विधिवत तरीके से योग करते. इसके साथ साथ यह कई जटिल बीमारियों से छुटकारे भी लाभप्रद होता.

योग दिवस के बाद योग स्टूडियो को जल्द शुरू करने का होगा प्रयास- आयुष निदेशक

झारखंड आयुष निदेशालय के प्रभारी निदेशक सीमा उदयपुरी से ईटीवी भारत ने योग स्टूडियो के शुरू नहीं हो पाने को लेकर सवाल किया. इसपर उन्होंने कहा कि वह अभी-अभी आयुष निदेशक का कार्यभार संभाली हैं. उन्हें राज्य योग सेंटर के योग स्टूडियों के बंद पड़े होने की वजहों की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि योग दिवस के समापन के बाद जल्द किसी दिन स्टेट योग सेंटर के योगा स्टूडियों का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करवाउंगी ताकि जल्द यहां से लाइव प्रसारण शुरू हो सके.

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई घाटी - PM Modi Kashmir Visit

इसे भी पढ़ें- बढ़ती उम्र को थामना चाहते हैं तो फौरन शुरू करें ये छोटे-छोटे आसन, चेहरा भी करेगा शाइन - yoga asanas to loose face fat

इसे भी पढ़ें- शरीर के सभी चक्रों को एक्टिवेट करना है तो करें ये योग - Special Yoga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.