ETV Bharat / state

कैंची धाम मेले को लेकर जोरों पर तैयारियां, तैनात किये गये मजिस्ट्रेट, डीएम ने जारी की गाइडलाइन - Preparations for Kainchi Dham Mela - PREPARATIONS FOR KAINCHI DHAM MELA

Kainchi Dham Fair Guidelines issued, Preparations for Kainchi Dham Mela 15 जून को कैंची धाम में मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं. जिलाधिकारी ने कैंची धाम मेले को लेकर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये हैं. साथ ही मेले को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

Etv Bharat
कैंची मेले को लेकर जोरों पर तैयारियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 9:55 PM IST

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध भीमताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस पर मेला लगता है. हर साल की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में मेले में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है. मंदिर की बढ़नी आस्था और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 जून को लगने वाले मेले को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा मेले के दिन कानून और शांति व्यवस्था बनाये जाने और पर्यटकों- श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने को लेकर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनाती की गई है.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कैंची महोत्सव मेंआने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर के आस पास वाहनों का हॉर्न,प्लास्टिक का प्रयोग धूम्रपान, तम्बाकू, सोशल मीडिया के लिए रील्स, फोटोग्राफी - वीडियोग्राफी,कैंची धाम से भवाली के मध्य फड़ खोखा संचालन, कैंची धाम से भवाली के मध्य में मार्ग- किनारे विभिन्न संगठनों / व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क खाद्य एवम् पेय पदार्थों के वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने के लिए मजिस्ट्रेट और सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है. मन्दिर परिसर में महोत्सव नियन्त्रण कक्ष में एंबुलेंस और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीम कोश्याकुटौली भवाली से कैंची धाम के मध्य स्थायी - अस्थायी पार्किंग व्यवस्थायें साथ ही मंदिर समिति से निरन्तर समन्वय करने पार्किंग स्थलों में मूलभूत सुविधाय (पानी, अस्थायी टॉयलेट, विद्युत इत्यादि सुनिश्चित करवायेंगे. एसडीम हल्द्वानी कैंची महोत्सव में पहुंचने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहयोग से हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों से शटल सेवायें संचालित कराया जाएगा.

कैंची महोत्सव में पर्यटकों / श्रद्धालुओं के आवागमन अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत मन्दिर परिसर में 100 सफाई कार्मिकों की तैनाती मेले से 3 दिन पहले से लगाई जाएगी . मोबाइल टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था, पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवम् सफाई कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं.जल संस्थान नैनीताल मन्दिर परिसर, पार्किंग स्थलों एवम् अन्य स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था और अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल मन्दिर परिसर और भवाली से कैंची धाम के मध्य झूलते हुए तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, दूध को दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि - Anchal milk prices increased

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध भीमताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस पर मेला लगता है. हर साल की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में मेले में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है. मंदिर की बढ़नी आस्था और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 जून को लगने वाले मेले को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा मेले के दिन कानून और शांति व्यवस्था बनाये जाने और पर्यटकों- श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने को लेकर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनाती की गई है.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कैंची महोत्सव मेंआने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर के आस पास वाहनों का हॉर्न,प्लास्टिक का प्रयोग धूम्रपान, तम्बाकू, सोशल मीडिया के लिए रील्स, फोटोग्राफी - वीडियोग्राफी,कैंची धाम से भवाली के मध्य फड़ खोखा संचालन, कैंची धाम से भवाली के मध्य में मार्ग- किनारे विभिन्न संगठनों / व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क खाद्य एवम् पेय पदार्थों के वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने के लिए मजिस्ट्रेट और सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है. मन्दिर परिसर में महोत्सव नियन्त्रण कक्ष में एंबुलेंस और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीम कोश्याकुटौली भवाली से कैंची धाम के मध्य स्थायी - अस्थायी पार्किंग व्यवस्थायें साथ ही मंदिर समिति से निरन्तर समन्वय करने पार्किंग स्थलों में मूलभूत सुविधाय (पानी, अस्थायी टॉयलेट, विद्युत इत्यादि सुनिश्चित करवायेंगे. एसडीम हल्द्वानी कैंची महोत्सव में पहुंचने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहयोग से हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों से शटल सेवायें संचालित कराया जाएगा.

कैंची महोत्सव में पर्यटकों / श्रद्धालुओं के आवागमन अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत मन्दिर परिसर में 100 सफाई कार्मिकों की तैनाती मेले से 3 दिन पहले से लगाई जाएगी . मोबाइल टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था, पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवम् सफाई कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं.जल संस्थान नैनीताल मन्दिर परिसर, पार्किंग स्थलों एवम् अन्य स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था और अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल मन्दिर परिसर और भवाली से कैंची धाम के मध्य झूलते हुए तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, दूध को दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि - Anchal milk prices increased

Last Updated : Jun 9, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.