ETV Bharat / state

खूंटी में मतगणना की तैयारी पूरी, 550 प्रशिक्षित मतगणनाकर्मी प्रतिनियुक्त - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

Votes counting in Khunti. खूंटी में मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

Votes Counting In Khunti
खूंटी में मतगणना केंद्र का जायजा लेते डीसी लोकेश मिश्रा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 9:26 PM IST

खूंटीः जिले में चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी लोकेश मिश्रा ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना को लेकर मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

खूंटी में मतगणना की तैयारी के संबंध में जानकारी देते डीसी लोकेश मिश्रा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

जिला निर्वाची पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8.00 बजे बिरसा कॉलेज स्थि मतगणना केंद्र में शुरू होगी. मतगणना की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतगणना स्थल पर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1-1 मतगणना कक्ष

मतगणना केंद्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1-1 मतगणना कक्ष बनाया गया है. बिरसा कॉलेज के ए-ब्लॉक भवन के नीचले तल्ले पर खूंटी विधानसभा, तमाड़ विधानसभा और तोरपा विधानसभा के लिए मतगणना कक्ष बनाया गया है. वहीं ए- ब्लॉक के प्रथम तल्ले पर खरसावां विधानसभा, सिमडेगा विधानसभा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कक्ष बनाए गए हैं.

प्रत्येक मतगणना कक्ष में 20 टेबुल पर होगी गिनती, पोस्टल-बैलेट के लिए 30 टेबुल

प्रत्येक मतगणना कक्ष में 20 टेबुल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबुल पर एक-एक मतगणनाकर्मी, पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. बिरसा कॉलेज के भूतल पर पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष बनाया गया है, जिसमें 30 टेबुल लगाए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी. इसके पश्चात सुबह 8.30 बजे से विधानसभावार ईवीएम से वोटों की गणना प्रारंभ होगी.उन्होंने बताया कि मतगणना के कार्य में 550 प्रशिक्षित मतगणनाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही प्रत्येक एआरओ के साथ आठ कर्मी कार्य करेंगे.

सात कमरों में होगी वोटों की गिनती

बिरसा कॉलेज के सात कमरों में वोटों की गिनती होगी. इसके लिए मतगणना केंद्र को तार की जालियों से घेर दिया गया है. जिसके एक ओर मतगणनाकर्मी वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे. सुबह आठ बजे में मतों को गिनती शुरू हो जाएगी.

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने पूर्व में मतगणना को लेकर की बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. मतगणना से पूर्व डीसी लगातार मतगणना केंद्र का जायजा भी ले रहे हैं.

डीसी ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

सोमवार सुबह डीसी लोकेश मिश्रा ने मतगणना स्थल का बारीकी से जायजा लिया और मतगणना केंद्र में अधिकारियों सहित सुरक्षा कर्मियों को मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है.

पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई

संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन 4 जून 2024 को सुबह 6 बजे समाहरणालय स्थित पोस्टल बैलेट बज्र गृह और प्रातः 7 बजे बिरसा कॉलेज स्थित बज्र गृह को खोला जाएगा और आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-

रांची लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग की तैयारी पूरी, बिना प्रवेश पत्र के मतगणना केंद्र में प्रवेश पर रोक, जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान - Lok Sabha Election Counting 2024

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेसियों के जमावड़ा लगाने की योजना पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, कहा- क्या विधि व्यवस्था बिगड़ना चाहती है कांग्रेस - Lok Sabha Election Counting 2024

खूंटी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, कड़ी सुरक्षा में ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा, चार जून को 7 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024

खूंटीः जिले में चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी लोकेश मिश्रा ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना को लेकर मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

खूंटी में मतगणना की तैयारी के संबंध में जानकारी देते डीसी लोकेश मिश्रा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

जिला निर्वाची पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8.00 बजे बिरसा कॉलेज स्थि मतगणना केंद्र में शुरू होगी. मतगणना की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतगणना स्थल पर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1-1 मतगणना कक्ष

मतगणना केंद्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1-1 मतगणना कक्ष बनाया गया है. बिरसा कॉलेज के ए-ब्लॉक भवन के नीचले तल्ले पर खूंटी विधानसभा, तमाड़ विधानसभा और तोरपा विधानसभा के लिए मतगणना कक्ष बनाया गया है. वहीं ए- ब्लॉक के प्रथम तल्ले पर खरसावां विधानसभा, सिमडेगा विधानसभा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कक्ष बनाए गए हैं.

प्रत्येक मतगणना कक्ष में 20 टेबुल पर होगी गिनती, पोस्टल-बैलेट के लिए 30 टेबुल

प्रत्येक मतगणना कक्ष में 20 टेबुल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबुल पर एक-एक मतगणनाकर्मी, पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. बिरसा कॉलेज के भूतल पर पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष बनाया गया है, जिसमें 30 टेबुल लगाए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी. इसके पश्चात सुबह 8.30 बजे से विधानसभावार ईवीएम से वोटों की गणना प्रारंभ होगी.उन्होंने बताया कि मतगणना के कार्य में 550 प्रशिक्षित मतगणनाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही प्रत्येक एआरओ के साथ आठ कर्मी कार्य करेंगे.

सात कमरों में होगी वोटों की गिनती

बिरसा कॉलेज के सात कमरों में वोटों की गिनती होगी. इसके लिए मतगणना केंद्र को तार की जालियों से घेर दिया गया है. जिसके एक ओर मतगणनाकर्मी वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे. सुबह आठ बजे में मतों को गिनती शुरू हो जाएगी.

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने पूर्व में मतगणना को लेकर की बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. मतगणना से पूर्व डीसी लगातार मतगणना केंद्र का जायजा भी ले रहे हैं.

डीसी ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

सोमवार सुबह डीसी लोकेश मिश्रा ने मतगणना स्थल का बारीकी से जायजा लिया और मतगणना केंद्र में अधिकारियों सहित सुरक्षा कर्मियों को मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है.

पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई

संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन 4 जून 2024 को सुबह 6 बजे समाहरणालय स्थित पोस्टल बैलेट बज्र गृह और प्रातः 7 बजे बिरसा कॉलेज स्थित बज्र गृह को खोला जाएगा और आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-

रांची लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग की तैयारी पूरी, बिना प्रवेश पत्र के मतगणना केंद्र में प्रवेश पर रोक, जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान - Lok Sabha Election Counting 2024

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेसियों के जमावड़ा लगाने की योजना पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, कहा- क्या विधि व्यवस्था बिगड़ना चाहती है कांग्रेस - Lok Sabha Election Counting 2024

खूंटी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, कड़ी सुरक्षा में ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा, चार जून को 7 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.