ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी देखेंगे गोड्डा का रिकॉर्ड विकास- सांसद निशिकांत दुबे - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गोड्डा में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करेंगे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि पीएम मोदी क्षेत्र का विकास देखेंगे.

pm-modi-coming-for-election-campaign-godda
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 3:44 PM IST

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी इस क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास और चरम भ्रष्टाचार को एक साथ देखेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए 13 नवंबर को गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सिकटिया में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसकी निगरानी खुद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कर रहे हैं. इस मौके पर सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ये गोड्डा के लिए और एनडीए के लिए गौरव की क्षण है. इस कार्यक्रम को लेकर घटक दल के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं.

मीडिया से बात करते हुए सांसद निशिकांत दुबे (ईटीवी भारत)

इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री को कोसने से भी बाज नहीं आए. सांसद ने कहा कि एक कांग्रेस के वो प्रधानमंत्री थे जो कहते थे कि केंद्र से सौ रुपए भेजा जाता है तो धरातल पर बीस पैसा ही पहुंचता है. अब एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो गोड्डा आकर देखेंगे की सौ का सौ रुपए धरातल तक कैसे पहुंच रहा है. उन्होंने गोड्डा के विकास के कार्य, रेल, पावर प्लांट, सीमेंट उद्योग, पॉलिटेक्निक जैसी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में जितना विकास हुआ है, उतना देश के किसी कोने में नहीं हुआ.

वहीं नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडानी के पावर प्लांट को देखने और उनकी पीठ थपथपाने आ रहे हैं प्रदीप यादव द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए सांसद ने कहा कि वे क्या बोलेंगे, वे दवाब की राजनीति करते हैं, साथ ही दवाब बनाकर कमीशन खोरी करते है. सांसद ने कहा कि किस तरह से वे सीएसआर फंड का लाभ लेते हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी का गोड्डा में विकास है तो दूसरी ओर इसी गोड्डा में हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार भी है. दरअसल हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा का आधा हिस्सा गोड्डा जिला में भी आता है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गोड्डा में पीएम मोदी की चुनावी सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सांसद निशिकांत, कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कही ये बड़ी बात

Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

Jharkhand Election 2024: सांसद निशिकांत दुबे का गोड्डा डीसी पर बड़ा आरोप, कहा, इनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी इस क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास और चरम भ्रष्टाचार को एक साथ देखेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए 13 नवंबर को गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सिकटिया में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसकी निगरानी खुद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कर रहे हैं. इस मौके पर सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ये गोड्डा के लिए और एनडीए के लिए गौरव की क्षण है. इस कार्यक्रम को लेकर घटक दल के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं.

मीडिया से बात करते हुए सांसद निशिकांत दुबे (ईटीवी भारत)

इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री को कोसने से भी बाज नहीं आए. सांसद ने कहा कि एक कांग्रेस के वो प्रधानमंत्री थे जो कहते थे कि केंद्र से सौ रुपए भेजा जाता है तो धरातल पर बीस पैसा ही पहुंचता है. अब एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो गोड्डा आकर देखेंगे की सौ का सौ रुपए धरातल तक कैसे पहुंच रहा है. उन्होंने गोड्डा के विकास के कार्य, रेल, पावर प्लांट, सीमेंट उद्योग, पॉलिटेक्निक जैसी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में जितना विकास हुआ है, उतना देश के किसी कोने में नहीं हुआ.

वहीं नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडानी के पावर प्लांट को देखने और उनकी पीठ थपथपाने आ रहे हैं प्रदीप यादव द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए सांसद ने कहा कि वे क्या बोलेंगे, वे दवाब की राजनीति करते हैं, साथ ही दवाब बनाकर कमीशन खोरी करते है. सांसद ने कहा कि किस तरह से वे सीएसआर फंड का लाभ लेते हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी का गोड्डा में विकास है तो दूसरी ओर इसी गोड्डा में हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार भी है. दरअसल हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा का आधा हिस्सा गोड्डा जिला में भी आता है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गोड्डा में पीएम मोदी की चुनावी सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सांसद निशिकांत, कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कही ये बड़ी बात

Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

Jharkhand Election 2024: सांसद निशिकांत दुबे का गोड्डा डीसी पर बड़ा आरोप, कहा, इनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.