ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली की तैयारियां पूरी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - India Alliance Maharally

India Alliance Maharally: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली महारैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर

India Alliance Maharally
India Alliance Maharally
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 10:40 PM IST

इंडिया गठबंधन की महारैली की तैयारियां पूरी

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन की महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महारैली में देश भर से विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को आप नेता गोपाल राय ने रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

रामलीला मैदान में एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिससे इंडिया गठबंधन के सभी बड़े दिग्गज नेता संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. महारैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

वहीं महारैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मैदान में करीब 20,000 लोगों को जुटने की अनुमति दी गई है. वहीं पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरा इंतजाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस को इनकम टैक्स के नोटिस के विरोध में दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इस महारैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि इसे बाद में प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. जेएलएन मार्ग पर बसों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यह सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगा.

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि रविवार को आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक नियमों और डायवर्जन की समीक्षा की जाएगी. साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यदि संभव हो तो निजी वाहन के बजाए बसों व मेट्रो का उपयोग करें और समय से पहले ही अपने गंतव्य के लिए निकलें.

यह भी पढ़ें-अब राजनीति में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल! लोकसभा चुनाव प्रचार के साथ होगी शुरुआत

इंडिया गठबंधन की महारैली की तैयारियां पूरी

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन की महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महारैली में देश भर से विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को आप नेता गोपाल राय ने रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

रामलीला मैदान में एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिससे इंडिया गठबंधन के सभी बड़े दिग्गज नेता संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. महारैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

वहीं महारैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मैदान में करीब 20,000 लोगों को जुटने की अनुमति दी गई है. वहीं पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरा इंतजाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस को इनकम टैक्स के नोटिस के विरोध में दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इस महारैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि इसे बाद में प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. जेएलएन मार्ग पर बसों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यह सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगा.

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि रविवार को आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक नियमों और डायवर्जन की समीक्षा की जाएगी. साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यदि संभव हो तो निजी वाहन के बजाए बसों व मेट्रो का उपयोग करें और समय से पहले ही अपने गंतव्य के लिए निकलें.

यह भी पढ़ें-अब राजनीति में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल! लोकसभा चुनाव प्रचार के साथ होगी शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.