शिमला: 4 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल दौरे पर आएंगी. ऐसे में हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिमला शहर में पहरा बढ़ा दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है. एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सेक्टर इंचार्ज होंगे. इस दौरान शहर के चप्पे- चप्पे में करीब 1500 पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा सीआईडी सहित सुरक्षा एजेंसियों भी अलर्ट पर हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 से 8 मई तक के पांच दिवसीय हिमाचल दौरे पर रहेंगी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति 4 मई को शिमला पहुंचेंगी. इस दौरान जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से लेकर छराबड़ा तक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. राष्ट्रपति के शहर में कार्यक्रम के दौरान करीब 250 जवान यातायात व्यवस्था देखेंगे.
पुलिस अधीक्षक संजय गांधी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा एवं यातायात के कार्यों की पूरी निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने ढली से संजौली होते नवबहार तक सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्क गाड़ियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. शोघी से टूटीकंडी राजमार्ग पर तारादेवी से क्रॉसिंग तक और नालागढ़-शिमला मार्ग पर भी कैंची मोड़ से लेकर बालूगंज तक सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटाने के भी निर्देश दिए हैं. वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है कि वाहन सड़कों से हटाकर अन्य स्थान पर पार्क कर दें.
इसके अलावा, रिट्रीट, तारा देवी, संकट मोचन मंदिर, माल रोड और राजभवन के आसपास भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. राष्ट्रपति के दौरे में असामाजिक एवं किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर सेना के शूटरों एवं स्पेशल कमांडो टीम की भी पूरी निगरानी रहेगी. हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी तैनात किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेगी और आधिकारिक निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्रपति का निवास जाने का कार्यक्रम हैं.
मौसम को देखते हुए कल्याणी और एनाडेल हेलीपैड को भी रिजर्व रखा गया है. 5 मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी. 6 मई को केंद्रीय विवि धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. 7 मई को सुबह संकट मोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. दोपहर बाद मालरोड और रिज मैदान में सैर करेंगी. शाम को गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने का कार्यक्रम है. राष्ट्रपति 8 मई को सुबह शिमला से वापस दिल्ली लौट जाएंगी.
ये भी पढ़ें: "टेढ़ी उंगली से घी निकालने वाले जान लें, यहां भी कम टेढ़े लोग नहीं हैं", विक्रमादित्य पर जयराम का पलटवार