ETV Bharat / state

जिस आरोग्यम अस्पताल को मिला था स्कॉच अवॉर्ड, अब उस पर पीआईएल की तैयारी - Arogyam Hospital Hazaribag

Arogyam Hospital Hazaribag. हजारीबाग के प्रतिष्ठित आरोग्यम अस्पताल और उसके निदेशक हर्ष अजमेरा के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी चल रही है. संजय तिवारी ने आरोप लगाया है कि जिस भवन में आरोग्यम अस्पताल चल रहा है, उसे जिला परिषद ने अवैध तरीके से हस्तांतरित किया है. इतना ही नहीं कोविड काल में अस्पताल में रेमडेसिविर उपलब्ध कराने में भी घोटाला किया गया.

Arogyam Hospital Hazaribag
आरोग्यम अस्पताल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 9:42 AM IST

हजारीबाग: 2019 में उत्कृष्ट सेवा के लिए स्कॉच अवार्ड से सम्मानित और आयुष्मान भारत योजना में बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत हजारीबाग अस्पताल के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की तैयारी चल रही है. संजय तिवारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल और उसके निदेशक हर्ष अजमेरा के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं.

आरोग्यम अस्पताल पर घोटाले का आरोप (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि अस्पताल के नाम पर अभी भी लूट जारी है. इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है. इतना ही नहीं आरोग्यम अस्पताल जिन दो भवनों में चल रहा है, उन्हें भी नियम विरुद्ध हस्तांतरित किया गया है. जमीन खास महल की है और धनबल के बल पर जिला परिषद से भवन हस्तांतरित किया गया है.

इस पूरे मामले पर आरोग्य अस्पताल के संचालक हर्ष अजमेरा ने कहा कि नियमानुसार भवन का हस्तांतरण किया गया है. जिला परिषद ने दोनों भवनों को लीज पर आवंटित किया है. वहीं अस्पताल पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि मरीजों को जो भी बिल दिया जाता है उसकी पुष्टि होती है. मरीजों से स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित शुल्क लिया जाता है.

उन्होंने यह भी कहा कि जिस अस्पताल पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं उसने आयुष्मान भारत के तहत बेहतरीन सेवा दी है. कोविड काल में भी इस अस्पताल ने मानवता की सेवा की है. जनहित याचिका दायर करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है.

यह भी पढ़ें: महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - Land occupied in Jhumri Tilaiya

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल - Land dispute in Hazaribag

यह भी पढ़ें: रांची के न्यूक्लियस मॉल पहुंची ईडी की टीम, विष्णु अग्रवाल के मॉल में जमीन की मापी - ED survey in Ranchi

हजारीबाग: 2019 में उत्कृष्ट सेवा के लिए स्कॉच अवार्ड से सम्मानित और आयुष्मान भारत योजना में बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत हजारीबाग अस्पताल के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की तैयारी चल रही है. संजय तिवारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल और उसके निदेशक हर्ष अजमेरा के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं.

आरोग्यम अस्पताल पर घोटाले का आरोप (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि अस्पताल के नाम पर अभी भी लूट जारी है. इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है. इतना ही नहीं आरोग्यम अस्पताल जिन दो भवनों में चल रहा है, उन्हें भी नियम विरुद्ध हस्तांतरित किया गया है. जमीन खास महल की है और धनबल के बल पर जिला परिषद से भवन हस्तांतरित किया गया है.

इस पूरे मामले पर आरोग्य अस्पताल के संचालक हर्ष अजमेरा ने कहा कि नियमानुसार भवन का हस्तांतरण किया गया है. जिला परिषद ने दोनों भवनों को लीज पर आवंटित किया है. वहीं अस्पताल पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि मरीजों को जो भी बिल दिया जाता है उसकी पुष्टि होती है. मरीजों से स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित शुल्क लिया जाता है.

उन्होंने यह भी कहा कि जिस अस्पताल पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं उसने आयुष्मान भारत के तहत बेहतरीन सेवा दी है. कोविड काल में भी इस अस्पताल ने मानवता की सेवा की है. जनहित याचिका दायर करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है.

यह भी पढ़ें: महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - Land occupied in Jhumri Tilaiya

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल - Land dispute in Hazaribag

यह भी पढ़ें: रांची के न्यूक्लियस मॉल पहुंची ईडी की टीम, विष्णु अग्रवाल के मॉल में जमीन की मापी - ED survey in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.