रांचीः राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. एक तरफ जहां जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रथ यात्रा को लेकर समूचे बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ रांची पुलिस के द्वारा रथ यात्रा और रथ यात्रा के दौरान लगने वाले मेले के लिए चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है.
राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सात जुलाई को निकाली जाएगी. रथ यात्रा को लेकर रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगन्नाथ मंदिर से लेकर पूरे मेला परिसर में ढाई सौ से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है. मेले के चारों तरफ बाइक सवार पुलिस दस्ते की तैनाती की गई है ताकि वे चारों तरफ घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर सके.
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. पहले लेयर में मंदिर क्षेत्र को रखा गया है. मंदिर क्षेत्र में रथ यात्रा के दिन पूजा करने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा होती है इसे देखते हुए महिला और पुलिस लाठी बल दोनों को ही तैनात किया गया है. दूसरे लेयर की सुरक्षा मेला क्षेत्र के लिए किया गया है. मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं तीसरे लेयर में मेला और मंदिर परिसर के चारों तरफ बाइक सवार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो लगातार चारों तरफ गस्त करेंगे. चौथे लेयर की सुरक्षा के लिए पूरे मेला परिसर में 8 से अधिक वॉच टावर बनाए गए हैं. जिस पर बैठकर पुलिसकर्मी पूरे मेला परिसर की निगरानी करेंगे. इसके अलावा कई मजिस्ट्रेट, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की तैनाती भी मेला परिसर में की गई है.
मंदिर क्षेत्र के साथ स्थान पर बैरिकेडिंग
रांची के जगन्नाथपुर मंदिर से लेकर 5 किलोमीटर के दायरे में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस की ओर से मेला परिसर के इर्द-गिर्द सात स्थानों पर बैरकेडिंग की व्यवस्था की गई है. बैरिकेडिंग वाले स्थान में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है, किसी भी चार पहिया वाहन को बैरिकेड से पर नहीं होने दिया जाएगा.
वीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष व्यवस्था
रथ यात्रा के दिन झारखंड के मुख्यमंत्री सहित कई वीआईपी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए जगन्नाथपुर मंदिर पहुचते हैं. ऐसे में वीआईपी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम रांची पुलिस के द्वारा किए गए हैं. सादे लिबास में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है ताकि वह चोर-उचक्कों पर नजर रख सकें.
इसे भी पढ़ें- रांची रथ यात्रा 2024: भगवान जगन्नाथ का भव्य रथ हुआ तैयार, 7 को जुलाई को भगवान जाएंगे मौसी के घर - Ranchi Rath Yatra 2024
इसे भी पढ़ें- पुरी जगन्नाथ मंदिर में आयोजित हुआ राज प्रसाद बिजे नीति अनुष्ठान, रथयात्रा की तैयारियां तेज - Puri Jagannath Rath Yatra