जयपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बनाई गई सी विजिल एप पर अब तक 681 शिकायतें मिली है, जिनमें से 277 का समाधान किया जा चुका है. इसके साथ ही 1 मार्च से अब तक 174 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है.वहीं, शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले हूपर्स के जरिए मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे.
आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक वोटर की सक्रिय भागीदारी और 100 प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर निर्वाचन विभाग ने यह नवाचार किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने स्वायत्त शासन विभाग को इसके लिए निर्देश दिए हैं. इसके बाद विभाग ने बुधवार को नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलने वाले हूपर्स पर ऑडियो संदेशों का प्रसारण करने के आदेश जारी किए. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा कर आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं. शीघ्र ही हूपर्स पर ये संदेश सुनाई देने लग जाएंगे.
पढ़ें: बीजेपी को झटका, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल आज थामेंगे कांग्रेस का 'हाथ'
सी विजिल एप आने लगी शिकायतें: चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शुरू किए गए सी विजिल एप पर शिकायतें आनी शुरू हो गई है. इन शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने से अब तक 681 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 277 शिकायतों को तय समय सीमा में निस्तारण किया है. इनमें अवैध पोस्टर-बैनर को लेकर सबसे ज्यादा 326 शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 234 सही पाई गई. इसी तरह शराब वितरण की 14 शिकायतों में 2 सही पाई गई. जिन पर तय समय में कार्रवाई की गई. सी- विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा 155 शिकायतें टोंक जिले से मिली.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर भजनलाल के मैराथन दौरे, आज कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग की टटोलेंगे नब्ज
अवैध शराब व नकदी जब्त: निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत रिकॉर्ड 76 करोड़ रूपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं, फ्री बीज और नगदी पकड़ा है. वहीं, 1 मार्च से अब तक एजेंसियों ने 174 करोड़ कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज और नगदी पकड़ी है.