बागेश्वर: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बागेश्वर में तमाम जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वहीं रक्षा बंधन पर्व को लेकर भी बाजार सज चुका है. रंग-बिरंगी राखियाें से दुकानें सजी हैं. बहनें अपनी और भाइयों की पसंद की राखी खरीद रही हैं. बिक्री अच्छी होने से विक्रेताओं के चेहरों पर भी रौनक है. बाजार में राखी के पर्व को लेकर चहल-पहल देखने को मिल रही है.
रक्षाबंधन को लेकर सजा मार्केट: सावन की रिमझिम मौसम के साथ त्योहारों का मौसम भी आ गया है. इस बार 15 अगस्त को भव्य रूप से मनाने के लिए बाजारों में झंडे भी खूब बिक हुई और बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाते दिखाई दिए. वहीं राखी के लिए बाजार में दुकानें सज गई हैं. जिन पर राखियों की खरीदारी की जा रही है. भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन प्यार का वो त्योहार है, जिसका हर साल भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार करते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर निकाली रैली: बहनें इस दिन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई से जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन लेती हैं. विक्रेता कमल साह जगाती ने बताया कि विभिन्न रंग रूप और आकार वाली राखी उपलब्ध हैंं और सभी राखियां स्वदेशी हैं. इसके साथ ही तिरंगा राखी भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. बता दें कि बागेश्वर में स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति के नारे लगातार नारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया.
पढ़ें-रक्षा बंधन पर धामी सरकार का तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं