रायपुर: रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन में निर्वाचन व्यय (Election Expenses) की निगरानी के लिए 9 उड़नदस्तों और 12 एसएसटी का गठन किया गया है. इलेक्शन एक्सपेंसेस के नियंत्रण के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. देवपुरी, भाठागांव, अग्रसेन चौक और सुभाष स्टेडियम में 4 स्थैतिक नाकों की भी स्थापना की गई है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए निगरानी: निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण यानी Election Expenditure Monitoring के तहत निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए रायपुर जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. नौ उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और दो वीडियो अवलोकन दलों (वीवीटी) का गठन किया गया है.
स्टेटिक चेकप्वाइंट भी बनाए: निर्वाचन व्यय यानी चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में चार स्थैतिक नाकों ( Static checkpoint) भी बनाया गया है. टिकरापारा थाना के अंतर्गत देवपुरी में, पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत भाठागांव में, आजाद चौक थाना के अंतर्गत अग्रसेन चौक में और कोतवाली थाना के अंतर्गत सुभाष स्टेडियम में ये नाके बनाए गए हैं.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव कब: रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. ब्रृजमोहन अग्रवाल के सांसद का चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई थी.