ETV Bharat / state

मेरठ में हॉस्पिटल की लिफ्ट अचानक टूट कर गिरी, गर्दन फंसने से गर्भवती महिला की मौत, जमकर हुआ हंगामा - LIFT ACCIDENT MEERUT HOSPITAL

लिफ्ट के अंदर अन्य 4 लोगों को भी आई चोट, हादसे के बाद आक्रोशित तीमरदारों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़

Etv Bharat
अस्पताल की लिफ्ट टूटने से गर्भवती महिला की मौत. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 8:55 PM IST

मेरठः जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र के हापुड़ चुंगी स्थित निजी हॉस्पिटल में लिफ्ट के फंसने से बड़ा हादसा हो गया. लिफ्ट का बैंड टूटने से लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई. जिससे लिफ्ट के अंदर गर्दन फंसने से महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद हॉस्पिटल में तीमरदारों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला.

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ चुंगी एलब्लाक स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में गुरुवार की शाम को गर्भवती महिला को लिफ्ट से ले जाया जा रहा था. लिफ्ट में गर्भवती महिला का साथ एक डॉक्टर समेत कुछ अन्य मरीज़ भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि लिफ्ट को जैसे चलाया तो आगे चल कर रुक गई. इसके बाद जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो उसका बैंड अचानक टूट गया. जिससे लिफ्ट अनियंत्रित हो कर नीचे की ओर गिर पड़ी. इस दौरान गर्भवती महिला की गर्दन लिफ्ट में फंस गई और अन्य लोगों के मामूली चोट आई है.

मेरठ के अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)

हादसे के बाद लोग लिफ्ट के पास पहुंचे और टेक्निशन को बुलाया गया. लिफ्ट को ऊपर लाने के लिये प्रयास किया. इस दौरान लिफ्ट में काम करता देख तीमादारों ने लिफ्ट को घेर लिया और हंगामा करने लगे. हंगामा देख अन्य मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल से बाहर निकल गये. गुस्साए तीमारदारों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हॉस्पिटल में रखी मशीनों ओर दरवाज़ों में लगे शीशों के साथ फर्नीचर को तोड़ दिया गया. वहीं, हॉस्पिटल का स्टाफ पहले लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन जब लोग आक्रोशित हुए तो हॉस्पिटल का स्टाफ और मैनेजर मौके से भाग खड़ा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह भीड़ ओर तीमारदारों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

सीएमओ अशोक कटारिया का कहना है कि एक गर्भवती को आनन्द अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों की एक टीम को महिला की जांच के लिये लगाया गया था. आनन्द हॉस्पिटल द्वारा महिला की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिफ्ट के खराबी की वजह से लिफ्ट ऊपर से नीचे गिरी और हादसे में महिला की मौत हो गई है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-डर के साये में बीते दो घंटे; अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आया तीमारदार लिफ्ट में फंसा

मेरठः जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र के हापुड़ चुंगी स्थित निजी हॉस्पिटल में लिफ्ट के फंसने से बड़ा हादसा हो गया. लिफ्ट का बैंड टूटने से लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई. जिससे लिफ्ट के अंदर गर्दन फंसने से महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद हॉस्पिटल में तीमरदारों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला.

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ चुंगी एलब्लाक स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में गुरुवार की शाम को गर्भवती महिला को लिफ्ट से ले जाया जा रहा था. लिफ्ट में गर्भवती महिला का साथ एक डॉक्टर समेत कुछ अन्य मरीज़ भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि लिफ्ट को जैसे चलाया तो आगे चल कर रुक गई. इसके बाद जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो उसका बैंड अचानक टूट गया. जिससे लिफ्ट अनियंत्रित हो कर नीचे की ओर गिर पड़ी. इस दौरान गर्भवती महिला की गर्दन लिफ्ट में फंस गई और अन्य लोगों के मामूली चोट आई है.

मेरठ के अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)

हादसे के बाद लोग लिफ्ट के पास पहुंचे और टेक्निशन को बुलाया गया. लिफ्ट को ऊपर लाने के लिये प्रयास किया. इस दौरान लिफ्ट में काम करता देख तीमादारों ने लिफ्ट को घेर लिया और हंगामा करने लगे. हंगामा देख अन्य मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल से बाहर निकल गये. गुस्साए तीमारदारों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हॉस्पिटल में रखी मशीनों ओर दरवाज़ों में लगे शीशों के साथ फर्नीचर को तोड़ दिया गया. वहीं, हॉस्पिटल का स्टाफ पहले लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन जब लोग आक्रोशित हुए तो हॉस्पिटल का स्टाफ और मैनेजर मौके से भाग खड़ा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह भीड़ ओर तीमारदारों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

सीएमओ अशोक कटारिया का कहना है कि एक गर्भवती को आनन्द अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों की एक टीम को महिला की जांच के लिये लगाया गया था. आनन्द हॉस्पिटल द्वारा महिला की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिफ्ट के खराबी की वजह से लिफ्ट ऊपर से नीचे गिरी और हादसे में महिला की मौत हो गई है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-डर के साये में बीते दो घंटे; अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आया तीमारदार लिफ्ट में फंसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.