नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के 10 दिन 10 महिला अध्यक्ष की पहल के तहत बुधवार को किरोड़ीमल कॉलेज की छात्रा प्रीति सिंह नैन ने एक दिन की डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद मैंने डूसू अध्यक्ष के रूप में छात्र हित में डीयू के सभी कॉलेजों में दिव्यांग छात्रों के लिए इनेबलिंग यूनिट (सक्षमता इकाई) स्थापित करने की मांग उठाई है. साथ ही किरोड़ीमल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल बनाने की मांग भी की है. किरोड़ीमल नॉर्थ कैंपस का अकेला ऐसा कॉलेज है, जिसमें गर्ल्स हॉस्टल नहीं है.
इस मौके पर उन्होंने 10 छात्राओं को अध्यक्ष बनाने की मुहिम के लिए डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को धन्यवाद भी दिया. प्रीति सिंह नैन हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं. वह किरोड़ीमल कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. उल्लेखनीय है इससे पहले मंगलवार को साक्षी पटेल ने एक दिन की डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में पद संभाला था. इस दौरान साक्षी ने डीयू के सभी कॉलेजों में तीन सुविधाएं बढ़ाने की मांग उठाई थी. इनमें उन्होंने हर कॉलेज में किताबों का बैंक बनाने, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ाने और कक्षाओं के बीच में समय के गैप को कम करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर छात्राओं को जिम्मेदारी, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'एक दिन की अध्यक्ष' की अनोखी पहल
वहीं, विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने बताया कि गुरुवार को ईद की छुट्टी है. ऐसे में विश्वविद्यालय और कॉलेज तो बंद रहेंगे लेकिन छात्रसंघ कार्यालय खुला रहेगा. इसलिए हम गुरुवार को भी एक छात्रा को एक दिन की छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने का क्रम जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि ईद के दिन दो में से किसी एक मुस्लिम छात्रा को छात्रसंघ अध्यक्ष बनाएं. इसको लेकर अभी उन छात्राओंं से बात हुई है, लेकिन शायद उनकी ईद पर घर जाने की तैयारी है. इसलिए अभी उनकी तरफ से उपलब्धता सुनिश्चित होने का इंतजार किया जा रहा है. अगर वह उपलब्ध नहीं रहती हैं, तो अन्य आठ छात्राओं में से किसी को अध्यक्ष बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- एक दिवसीय डूसू अध्यक्ष: नवरात्रि के पहले दिन साक्षी पटेल ने संभाला छात्र संघ अध्यक्ष का पद