रायपुर : दीपावली का त्योहार पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर घर के सामने रंगोली बनाई जा रही है. बच्चे अपने हरफनमौला वाली मस्ती में है. दीपावली का त्योहार छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के घर में खुशियां लाएं सभी लोग सुख समृद्धि में रहे. यह मंगल कामना सभी लोग कर रहे हैं. घर के सामने सभी लोग दिया जला रहे हैं. ताकि छत्तीसगढ़ से कष्ट का हर वह अंधेरा दूर हो. छत्तीसगढ़ विकास की राह पर जा सके. दीपावली के इस मौके पर थोड़ी सी सावधानी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भी जरूरी है.
दीपावली में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी : दीपावली पर सावधानी की खास जरुरत होती है.ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. त्यौहार के समय में आमतौर पर लोग पटाखा फोड़ते समय कुछ बातों को भूल जाते हैं. जिससे खुद के साथ आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है. ईटीवी भारत आप सभी लोगों से निवेदन करता है कि सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. इसलिए एक दीपक छत्तीसगढ़ में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए भी जरूर जलाएं.वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने दीपावली के अवसर पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. डॉक्टर दिवाकर ने पटाखा जलाते समय लोगों को कुछ बातों का खास ध्यान रखने की अपील की है.
1. बहुत ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे ना फोड़े.
2. छोटे बच्चों के हाथों में ज्यादा आवाज करने वाले बम या पटाखे ना दें.
3. घर के आसपास जहां भी बच्चे पटाखे फोड़ रहे हो वहां पर बड़े लोग जरूर रहे.
4 घर या कॉलोनी के आसपास काफी सतर्कता के साथ पटाखे फोड़े.
5. कच्चे मकान घास फूस के इलाके में पटाखे फोड़. तो इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर जलती हुई आग ना रहे.
6 घर की कॉलोनियों के आसपास पटाखे फोड़े पर ध्यान रखें. ज्यादा आवाज से बहुत छोटे बच्चों को नुकसान हो सकता है.
7. जिन मकान या कॉलोनी में ज्यादा बुजुर्ग रहते हैं. वहां पर ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे या ज्यादा धुआं देने वाले पटाखे ना फोड़े. इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
दीपावली के त्यौहार में इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें. आप सुरक्षित दीपावली मना सकते हैं. आप सभी लोगों को शुभ समृद्धि मिले खूब खुशियां मिले ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ परिवार आप सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता है. साथ ही आपसे निवेदन करता है कि आप सुरक्षित दीपावली मनाएं.