ETV Bharat / state

सीएमओ में चला बजट पूर्व सुझाव का दौर, सीएम बोले-युवा और महिला शक्ति के सुझावों से तय होगी प्रदेश के विकास की दिशा - CM met with youth and women - CM MET WITH YOUTH AND WOMEN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पूर्व अलग-अलग वर्ग से संवाद के तहत गुरुवार को पहले दौर में युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा, तो दूसरे दौर में महिला, प्रोफेशनल्स और प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.

Pre Budget meeting by CM in CMO
सीएमओ में चला बजट पूर्व सुझाव का दौर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 11:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पेश होने वाले बजट को लेकर तैयारियां तेज है. सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अलग-अलग वर्ग के साथ संवाद कर रहे हैं. बजट आम जनता का आम जनता के लिए बजट हो, इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को दो दौर में अलग-अलग वर्ग से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद किया. पहले दौर में युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा तो दूसरे दौर में महिला, प्रोफेशनल्स और प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की. सीएम ने कहा कि युवा और महिला शक्ति के सुझावों से प्रदेश के विकास की दिशा तय होगी.

युवाओं के सपने होंगे पूरे: सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है. इसे देखते हुए आने वाले समय में प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय खोलने और जिला एवं संभाग स्तर पर आवश्यकतानुसार खेल सुविधाएं एवं खेल छात्रावास विकसित करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन करने पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है.

पढ़ें: आधी आबादी के पूरे सुझाव! जानिए बजट से क्या है महिलाओं को उम्मीद - Pre budget meeting in jaipur

महिला शक्ति के सुझाव करेंगे विकास की दिशा तय: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश को विकसित और अग्रणी बनाने में महिला वर्ग की समान भागीदारी आवश्यक है. बजट किसी भी सरकार की आर्थिक नीतियों का एक दस्तावेज होता है, जो प्रदेश के विकास की दिशा तय करता है. महिला शक्ति से संबंधित विषयों पर मिले सुझावों का उचित परीक्षण कर आगामी परिवर्तित बजट 2024-25 में समावेशित करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें: बजट पूर्व सीएम ने किया विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों से संवाद, कहा- राजस्थान की नींव में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका - Pre budget meeting

युवा देश-प्रदेश के विकास की अहम कड़ी: विकसित राजस्थान-2047 ही राज्य सरकार की नीति-योजनाओं का केन्द्र बिन्दु है. इसी संकल्पना को साकार करने की दिशा में आगामी परिवर्तित बजट की रूपरेखा तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं को शिक्षा, कौशल संवर्धन और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएं. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां कर रही है. साथ ही, युवाओं को न्याय प्रदान करने के लिए पेपरलीक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: मेवाड़-वागड़ को बजट में मिलेगी बड़ी सौगात, अरावली विचार मंच के प्रस्तावों पर सीएमओ में हुई चर्चा - Rajasthan Budget 2024

उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अल्प समय में ही महिला उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने महिला संगठनों की प्रतिनिधियों से महिला केन्द्रित योजनाओं का लाभ वंचितों तक पहुंचाने के लिए कड़ी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया.

जयपुर. प्रदेश में पेश होने वाले बजट को लेकर तैयारियां तेज है. सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अलग-अलग वर्ग के साथ संवाद कर रहे हैं. बजट आम जनता का आम जनता के लिए बजट हो, इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को दो दौर में अलग-अलग वर्ग से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद किया. पहले दौर में युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा तो दूसरे दौर में महिला, प्रोफेशनल्स और प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की. सीएम ने कहा कि युवा और महिला शक्ति के सुझावों से प्रदेश के विकास की दिशा तय होगी.

युवाओं के सपने होंगे पूरे: सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है. इसे देखते हुए आने वाले समय में प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय खोलने और जिला एवं संभाग स्तर पर आवश्यकतानुसार खेल सुविधाएं एवं खेल छात्रावास विकसित करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन करने पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है.

पढ़ें: आधी आबादी के पूरे सुझाव! जानिए बजट से क्या है महिलाओं को उम्मीद - Pre budget meeting in jaipur

महिला शक्ति के सुझाव करेंगे विकास की दिशा तय: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश को विकसित और अग्रणी बनाने में महिला वर्ग की समान भागीदारी आवश्यक है. बजट किसी भी सरकार की आर्थिक नीतियों का एक दस्तावेज होता है, जो प्रदेश के विकास की दिशा तय करता है. महिला शक्ति से संबंधित विषयों पर मिले सुझावों का उचित परीक्षण कर आगामी परिवर्तित बजट 2024-25 में समावेशित करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें: बजट पूर्व सीएम ने किया विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों से संवाद, कहा- राजस्थान की नींव में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका - Pre budget meeting

युवा देश-प्रदेश के विकास की अहम कड़ी: विकसित राजस्थान-2047 ही राज्य सरकार की नीति-योजनाओं का केन्द्र बिन्दु है. इसी संकल्पना को साकार करने की दिशा में आगामी परिवर्तित बजट की रूपरेखा तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं को शिक्षा, कौशल संवर्धन और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएं. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां कर रही है. साथ ही, युवाओं को न्याय प्रदान करने के लिए पेपरलीक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: मेवाड़-वागड़ को बजट में मिलेगी बड़ी सौगात, अरावली विचार मंच के प्रस्तावों पर सीएमओ में हुई चर्चा - Rajasthan Budget 2024

उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अल्प समय में ही महिला उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने महिला संगठनों की प्रतिनिधियों से महिला केन्द्रित योजनाओं का लाभ वंचितों तक पहुंचाने के लिए कड़ी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.