ETV Bharat / state

जनवरी के अंतिम सप्ताह में 10वीं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा

प्री बोर्ड के लिए छत्तीसगढ़ के सभी डीईओ को 10वीं 12वीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

chhattisgarh pre board exam
छत्तीसगढ़ में प्री बोर्ड एग्जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 9:59 AM IST

कोरबा: निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन ने एक आदेश जारी किया है, जिसके बाद अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के पहले जनवरी के तीसरे सप्ताह में सभी हाई और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगी.

प्राइवेट स्कूलों की तरह गवर्नमेंट स्कूलों में प्री बोर्ड: निजी स्कूलों पर परीक्षा परिणाम बेहतर करने का अतिरिक्त दबाव रहता है. वह कई तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह के उपाय नहीं अपनाए जाते. जिसके कारण कई बार सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ जाते हैं. सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाता, लेकिन अब परीक्षा परिणाम बेहतर करने के उद्देश्य से सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ में प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोर्स पूरा करने की समय सीमा तय, ब्लूप्रिंट भी मिलेगा: प्री बोर्ड के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को 10वीं और 12वीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर लें. सचिव ने डीईओ से कहा है कि प्रत्येक डीईओ अभी से समय सारिणी की तिथि तय कर लें। प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन डीईओ करेंगे. प्रश्न पत्र निर्माण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा.

chhattisgarh pre board exam
छत्तीसगढ़ में जनवरी में प्री बोर्ड परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न पत्र निर्माण समिति में रखा जाए. वहीं यह भी कहा गया है कि बोर्ड की दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचय कराया जाए. ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें.

ज्यादातर स्कूलों में अभी कोर्स अधूरा, बीएलओ का काम कर रहे शिक्षक: दिवाली व दशहरा की छुट्टी के बाद अब स्कूलों में पढ़ाई रफ्तार पकड़ने लगी है. फिलहाल 10 वीं 12 वीं बोर्ड की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है. शिक्षकों को दूसरी गतिविधियों में लगा दिया गया है. कई शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाया गया है, तो कई शिक्षक अन्य गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे में कोर्स पूरा करने शिक्षकों पर भी दबाव है. यदि एक माह में पढ़ाई नहीं होती है तो छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होने कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

chhattisgarh pre board exam
निजी स्कूलों की तर्ज पर हो रही प्री बोर्ड परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

निर्धारित समय में कोर्स पूरा कर करेंगे प्री बोर्ड का आयोजन : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा और जिले के समन्वय केंद्र के प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि शासन से एक आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद अब सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना होगा. अब तक सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड का आयोजन नहीं होता था, लेकिन अब इसे अनिवार्य किया गया है. निजी स्कूलों में यह होता था, लेकिन सरकारी स्कूलों में भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहे हैं. कई सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से भी बेहतर काम करते हैं.

chhattisgarh pre board exam
10 जनवरी तक 10वीं 12वीं बोर्ड का सिलेबस पूरा करने का आदेश (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्राचार्य ने बताया कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्री बोर्ड का आयोजन करना है. 10 जनवरी तक किसी भी हाल में कोर्स पूरा करने का आदेश जारी किया गया है हैं. प्राचार्य ने बताया कि 15 दिसंबर तक ही कोर्स पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि प्री बोर्ड के आयोजन से बच्चों के मन से परीक्षाओं का डर दूर हो और वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इससे निश्चित तौर पर परीक्षा परिणाम में सुधार होगा. बच्चों को इसका फायदा मिलेगा.

विधायक रेणुका सिंह ने टॉपर छात्राओं को दी स्कूटी, साल 2025 के टॉपर्स के लिए किया बड़ा ऐलान - Scooties to Topper girl Students
धमतरी में शिक्षा व्यवस्था की ग्राउंड रिपोर्ट, जानिए क्यों 10वीं बोर्ड परीक्षा में खल्लारी का केवल एक छात्र ही हुआ पास ? - Dhamtari Education System
गांव के लड़कों ने बनाया अनोखा जुगाड़, फोन कॉल से ऑपरेट होता है पम्प, घर बैठे किसान कर सकेंगे इस्तेमाल

कोरबा: निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन ने एक आदेश जारी किया है, जिसके बाद अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के पहले जनवरी के तीसरे सप्ताह में सभी हाई और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगी.

प्राइवेट स्कूलों की तरह गवर्नमेंट स्कूलों में प्री बोर्ड: निजी स्कूलों पर परीक्षा परिणाम बेहतर करने का अतिरिक्त दबाव रहता है. वह कई तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह के उपाय नहीं अपनाए जाते. जिसके कारण कई बार सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ जाते हैं. सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाता, लेकिन अब परीक्षा परिणाम बेहतर करने के उद्देश्य से सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ में प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोर्स पूरा करने की समय सीमा तय, ब्लूप्रिंट भी मिलेगा: प्री बोर्ड के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को 10वीं और 12वीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर लें. सचिव ने डीईओ से कहा है कि प्रत्येक डीईओ अभी से समय सारिणी की तिथि तय कर लें। प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन डीईओ करेंगे. प्रश्न पत्र निर्माण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा.

chhattisgarh pre board exam
छत्तीसगढ़ में जनवरी में प्री बोर्ड परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न पत्र निर्माण समिति में रखा जाए. वहीं यह भी कहा गया है कि बोर्ड की दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचय कराया जाए. ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें.

ज्यादातर स्कूलों में अभी कोर्स अधूरा, बीएलओ का काम कर रहे शिक्षक: दिवाली व दशहरा की छुट्टी के बाद अब स्कूलों में पढ़ाई रफ्तार पकड़ने लगी है. फिलहाल 10 वीं 12 वीं बोर्ड की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है. शिक्षकों को दूसरी गतिविधियों में लगा दिया गया है. कई शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाया गया है, तो कई शिक्षक अन्य गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे में कोर्स पूरा करने शिक्षकों पर भी दबाव है. यदि एक माह में पढ़ाई नहीं होती है तो छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होने कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

chhattisgarh pre board exam
निजी स्कूलों की तर्ज पर हो रही प्री बोर्ड परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

निर्धारित समय में कोर्स पूरा कर करेंगे प्री बोर्ड का आयोजन : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा और जिले के समन्वय केंद्र के प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि शासन से एक आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद अब सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना होगा. अब तक सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड का आयोजन नहीं होता था, लेकिन अब इसे अनिवार्य किया गया है. निजी स्कूलों में यह होता था, लेकिन सरकारी स्कूलों में भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहे हैं. कई सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से भी बेहतर काम करते हैं.

chhattisgarh pre board exam
10 जनवरी तक 10वीं 12वीं बोर्ड का सिलेबस पूरा करने का आदेश (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्राचार्य ने बताया कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्री बोर्ड का आयोजन करना है. 10 जनवरी तक किसी भी हाल में कोर्स पूरा करने का आदेश जारी किया गया है हैं. प्राचार्य ने बताया कि 15 दिसंबर तक ही कोर्स पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि प्री बोर्ड के आयोजन से बच्चों के मन से परीक्षाओं का डर दूर हो और वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इससे निश्चित तौर पर परीक्षा परिणाम में सुधार होगा. बच्चों को इसका फायदा मिलेगा.

विधायक रेणुका सिंह ने टॉपर छात्राओं को दी स्कूटी, साल 2025 के टॉपर्स के लिए किया बड़ा ऐलान - Scooties to Topper girl Students
धमतरी में शिक्षा व्यवस्था की ग्राउंड रिपोर्ट, जानिए क्यों 10वीं बोर्ड परीक्षा में खल्लारी का केवल एक छात्र ही हुआ पास ? - Dhamtari Education System
गांव के लड़कों ने बनाया अनोखा जुगाड़, फोन कॉल से ऑपरेट होता है पम्प, घर बैठे किसान कर सकेंगे इस्तेमाल
Last Updated : Nov 14, 2024, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.