प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कुछ युवकों के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. खतरनाक स्टंट वाले इस वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने सुमित कुमार नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया. बताया गया कि सुमित ने सोशल मीडिया में लाइक पाने के लिए खतरनाक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला सुमित कुमार यूट्यूबर है. उसने अपनी कार के दरवाजों में एक युवक को पैकिंग करने वाले टेप से पैक कर लटका दिया था. इसके बाद गाड़ी चलाकर वीडियो भी बनाया. इसके अलावा गाड़ी के सामने एक बाइक खड़ी करके उसमें आग लगाने का भी स्टंट किया.
सोशल मीडिया में वीडियो देखने के बाद कॉन्स्टेबल शिवम यादव की ओर से यातायात नियमों की अनदेखी कर खतरनाक स्टंट करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया. डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के अनुसार वीडियो में स्टंट करने वाले सुमित कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, यूट्यूबर लाइक और कमेंट पाने के लिए काफी खतरनाक स्तर के स्टंट करते हैं और कई बार खुद के साथ लोगों की जान भी संकट में डालते हैं. पुलिस ऐसे लोगों के पर कार्रवाई करती है, लेकिन फिर भी स्टंटबाजी के शौकीन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है.
यह भी पढ़ें : गंगा बैराज पर स्टंटबाजी कर रहे कार सवार नाबालिगों ने दवा कारोबारी को रौंदा
यह भी पढ़ें : Video Viral: जन्मदिन पर कारों से की स्टंटबाजी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे