ETV Bharat / state

प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव: कुंभ मेला 2025 में एडवेंचर जोन समेत होंगे ये खास इंतजाम - Prayagraj Tourism Conclave - PRAYAGRAJ TOURISM CONCLAVE

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने कुंभ मेला 2025 की तैयारियों के मद्देनजर (Prayagraj Tourism Conclave) शनिवार को प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव प्रोग्राम हुआ. इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में टूर ऑपरेटर्स और होटल व्यवसाइयों ने पर्यटकों की सुविधाओं के संबंध में विचार शेयर किए.

PRAYAGRAJ TOURISM CONCLAVE
PRAYAGRAJ TOURISM CONCLAVE (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 5:15 PM IST

प्रयागराज में कुंभ 2025 की तैयारियों पर मंथन. (Video Credit-Etv Bharat)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में शनिवार को महाकुंभ कॉन्क्लेव प्रोग्रा महुआ. इसमें विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया के साथ प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद शामिल हुए. साथ ही प्रदेशभर के टूर ऑपरेटर और कई होटल व्यवसायी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने प्रयागराज समेत आसपास के इलाकों में पर्यटकों को बुलाने और उनके ठहरने आदि सुविधाओं के संबंध में सुझाव साझा किए.

प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव में मौजूद अधिकारी.
प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव में मौजूद अधिकारी. (Photo Credit- Etv Bharat)

पर्यटन विभाग की तरफ से विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने बताया कि प्रयागराज के अलावा यूपी के सभी दार्शनिक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के प्रयास किए हैं. जिससे पर्यटक दर्शन पूजा के साथ ही घूमने के लिए भी पहुंचें और यहां पर रुक सकें. विदेशी पर्यटकों को प्रयागराज में रोकने के लिए धार्मिक और दार्शनिक पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही नए एडवेंचरस जोन भी बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है.

प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव में मौजूद अधिकारी.
प्रयागराज में टूरिज्म कान्क्लेव प्रोग्राम. (Photo Credit- Etv Bharat)

विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया के अनुसार कुंभ के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी के तहत लेजर शो, हेलीकॉप्टर राइड, हॉट एयर बैलून और अन्य सेवाएं शुरू करने की योजना है. विदेशी पर्यटकों के ठहरने से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ने से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि युवाओं को ट्रेनिंग देकर मल्टी लिंगुअल गाइड बनाया जाएगा. श्रृंगवेरपुर को एग्रो रूरल विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही रामायण सर्किट को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रयागराज के साथ ही चित्रकूट धाम को भी धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.


महाकुंभ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि प्रयागराज में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जिन्हें अभी विकसित करने की जरूरत है. ये स्थल ऐसे टूरिस्ट पॉइंट बन सकते हैं जहां पर लोग न सिर्फ घूमने के लिए जाएंगे बल्कि वहां स्थित मंदिरों के महत्व को जानने के बाद वहां दर्शन पूजा भी करेंगे. उन्होंने कुछ स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया.


कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने 2025 में होने वाले कुंभ मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है. कुंभ 2025 के आयोजन को 2019 के कुंभ मेला से भी ज्यादा भव्य और दिव्य स्वरूप में करवाने के लिए तैयरियां की जा रही हैं. मेले से जुड़े तमाम काम शुरू हो चुके हैं और उन्हें समय से पहले पूरा करवाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या, हॉट एयर बैलून और वॉटर स्पोर्ट्स' से दिखेगा संगम पर अनोखा नजारा

यह भी पढ़ें : 45 दिन का होगा महाकुंभ, साधु-संतों ने शाही स्नान की तारीखों पर लगाई मुहर

प्रयागराज में कुंभ 2025 की तैयारियों पर मंथन. (Video Credit-Etv Bharat)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में शनिवार को महाकुंभ कॉन्क्लेव प्रोग्रा महुआ. इसमें विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया के साथ प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद शामिल हुए. साथ ही प्रदेशभर के टूर ऑपरेटर और कई होटल व्यवसायी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने प्रयागराज समेत आसपास के इलाकों में पर्यटकों को बुलाने और उनके ठहरने आदि सुविधाओं के संबंध में सुझाव साझा किए.

प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव में मौजूद अधिकारी.
प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव में मौजूद अधिकारी. (Photo Credit- Etv Bharat)

पर्यटन विभाग की तरफ से विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने बताया कि प्रयागराज के अलावा यूपी के सभी दार्शनिक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के प्रयास किए हैं. जिससे पर्यटक दर्शन पूजा के साथ ही घूमने के लिए भी पहुंचें और यहां पर रुक सकें. विदेशी पर्यटकों को प्रयागराज में रोकने के लिए धार्मिक और दार्शनिक पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही नए एडवेंचरस जोन भी बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है.

प्रयागराज टूरिज्म कान्क्लेव में मौजूद अधिकारी.
प्रयागराज में टूरिज्म कान्क्लेव प्रोग्राम. (Photo Credit- Etv Bharat)

विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया के अनुसार कुंभ के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी के तहत लेजर शो, हेलीकॉप्टर राइड, हॉट एयर बैलून और अन्य सेवाएं शुरू करने की योजना है. विदेशी पर्यटकों के ठहरने से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ने से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि युवाओं को ट्रेनिंग देकर मल्टी लिंगुअल गाइड बनाया जाएगा. श्रृंगवेरपुर को एग्रो रूरल विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही रामायण सर्किट को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रयागराज के साथ ही चित्रकूट धाम को भी धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.


महाकुंभ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि प्रयागराज में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जिन्हें अभी विकसित करने की जरूरत है. ये स्थल ऐसे टूरिस्ट पॉइंट बन सकते हैं जहां पर लोग न सिर्फ घूमने के लिए जाएंगे बल्कि वहां स्थित मंदिरों के महत्व को जानने के बाद वहां दर्शन पूजा भी करेंगे. उन्होंने कुछ स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया.


कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने 2025 में होने वाले कुंभ मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है. कुंभ 2025 के आयोजन को 2019 के कुंभ मेला से भी ज्यादा भव्य और दिव्य स्वरूप में करवाने के लिए तैयरियां की जा रही हैं. मेले से जुड़े तमाम काम शुरू हो चुके हैं और उन्हें समय से पहले पूरा करवाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या, हॉट एयर बैलून और वॉटर स्पोर्ट्स' से दिखेगा संगम पर अनोखा नजारा

यह भी पढ़ें : 45 दिन का होगा महाकुंभ, साधु-संतों ने शाही स्नान की तारीखों पर लगाई मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.