भोपाल : प्रयागराज में साल 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 13 जनवरी से शुरु होने वाले इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश से भी लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में आईआरटीसी नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है. आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग भी की जा रही है.
प्रयागराज के लिए इंदौर से 21 को ट्रेन होगी रवाना
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर से रवाना होगी. यह मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन को हाल्ट दिया जाएगा. जहां से महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाने वाले यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे.
वाराणसी और अयोध्या के भी करेंगे दर्शन
आईआरटीसी द्वारा महाकुंभ यात्रा के लिए ट्रेन 21 जनवरी को रवाना होगी. पर्यटकों को महाकुंभ में स्नान के साथ वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करने को मौका भी मिलेगा. 5 रात और 6 दिन के टूर के लिए आईआरटीसी ने किराया भी तय कर दिया है. इसके अनुसार प्रति यात्री से स्लीपर के इकॉनॉमी क्लास के लिए 19,950 और थर्ड एसी स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 27,700 रुपये चुकाने होंगे.
- 1 बिस्किट में स्पेशल ट्रेन ले जाएगी ग्वालियर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे को मनाया
- विवेक बंटी साहू ने अमित शाह को दिया न्यौता, कोविड में बंद हुई ट्रेन को फिर से चलाने की मांग
आईआरसीटीसी टूर प्लान में क्या सुविधाएं
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आईआरसीटीसी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है. इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए IRCTC के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते है.