ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 : मेले में इलेक्ट्रिक वाहनों, बसों और ई रिक्शा की आग झट से ऐसे बुझाएगा दमकल विभाग - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

Prayagraj Maha Kumbh 2025 : आग बुझाने के स्पेशल टाइप के फायर इक्विपमेंट का मेला क्षेत्र में डेमो.

स्पेशल टाइप के फायर इक्विपमेंट से आग बुझाता फायरकर्मी.
स्पेशल टाइप के फायर इक्विपमेंट से आग बुझाता फायरकर्मी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 2:06 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए जीरो फायर कॉन्सेप्ट को अपनाया जा रहा है. इसके तहत अग्निशमन विभाग आधुनिक फायरफाइटर मशीनों और उपकरणों को महाकुंभ परिसर में स्थापित करा रहा है. अग्निशमन विभाग का दावा है कि आग से निपटने के पुख्ता किए जा रहे हैं. इस कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहनों, बसों और ई रिक्शा में लगने वाली आग को बुझाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा ने बताया कि लिथियम आयन टाइप की बैटरी की आग बुझाने के लिए स्पेशल टाइप के फायर इक्विपमेंट का मेला क्षेत्र में डेमो किया है. दरअसल मोबाइल, ई रिक्शा, बसों, वायरलेस सेट समेत कई उपकरणों में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग होता है. इस बैटरी में लगने वाले आग की अलग ही विशेषता होती है.

लिथियम आयन आग को बुझाने के थोड़ी देर बाद फिर से इसमें ऑक्सीराइटिंग इवेंट के कारण ऑक्सीजन मिलने पर धीरे-धीरे आग फैलनी शुरू हो जाती है. इस आग को बुझाने के लिए स्पेशल टाइप के केमिकल का उपयोग किया जाता है. इसे चार्जिंग प्वाइंट सहित जहां-जहां पर लिथियम बैटरी का उपयोग हो रहा है, वहां पर रखा जाएगा.

महाकुंभ के लिए अग्निशमन विभाग ने की तैयारी. (Video Credit : ETV Bharat)

फायर ब्लॉक कंपनी के विक्रांत ने बताया कि लिथियम आयन की आग के लिए फायर फाइटिंग का डेमो रविवार को दिया गया है. लिथियम आयन बैट्री की आग को बुझाने के लिए यह स्पेशल सिस्टम है. यह लिथियम के साथ-साथ सॉलिड और इलेक्ट्रिक फायर पर भी काम करता है. महाकुंभ मेला में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहली बार हो रहा है. जनवरी में ठंड अपने चरम सीमा पर होगी. इसलिए टेंट में रह रहे लोग खुद को गर्म रखने के लिए आग का सहारा लेंगे. टेंट में आग न लगे इसके लिए फायर विभाग की ओर से 53 टीम बनाई गई हैं, जो लोगों को जागरूक करेंगी. हर टीम में पुलिस विभाग, फायर विभाग, बिजली विभाग से लेकर संबंधित सभी विभागों के लोग रहेंगे.

फिलहाल अब तक फायर विभाग की 14 टीम में कार्य कर रही हैं. मेला शुरू होने के बाद 53 टीमें सक्रिय रूप से काम करेंगी. पूरे मेला क्षेत्र में 50 फायर स्टेशन और 20 चौकियां स्थापित की गई हैं. एक फायर स्टेशन के अंतर्गत 800 का एरिया रखा गया है. पूरे मेला क्षेत्र में जल निगम अग्निशमन विभाग को 7000 वाटर हाइड्रेट बना कर देगा. अलग-अलग जगह पर 75 क्विक रिस्पांस व्हीकल लगाए जा रहे हैं. साथ ही वॉच टावर से पूरे मेला क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी रहेगी. अखाड़ों और भंडारों के साथ-साथ संस्थानों के किचन के लिए अलग से फायर फाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कुम्भ 2019 : सेक्टर 14 स्थित डूंगा जी महाराज के शिविर में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: कुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए जीरो फायर कॉन्सेप्ट को अपनाया जा रहा है. इसके तहत अग्निशमन विभाग आधुनिक फायरफाइटर मशीनों और उपकरणों को महाकुंभ परिसर में स्थापित करा रहा है. अग्निशमन विभाग का दावा है कि आग से निपटने के पुख्ता किए जा रहे हैं. इस कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहनों, बसों और ई रिक्शा में लगने वाली आग को बुझाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा ने बताया कि लिथियम आयन टाइप की बैटरी की आग बुझाने के लिए स्पेशल टाइप के फायर इक्विपमेंट का मेला क्षेत्र में डेमो किया है. दरअसल मोबाइल, ई रिक्शा, बसों, वायरलेस सेट समेत कई उपकरणों में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग होता है. इस बैटरी में लगने वाले आग की अलग ही विशेषता होती है.

लिथियम आयन आग को बुझाने के थोड़ी देर बाद फिर से इसमें ऑक्सीराइटिंग इवेंट के कारण ऑक्सीजन मिलने पर धीरे-धीरे आग फैलनी शुरू हो जाती है. इस आग को बुझाने के लिए स्पेशल टाइप के केमिकल का उपयोग किया जाता है. इसे चार्जिंग प्वाइंट सहित जहां-जहां पर लिथियम बैटरी का उपयोग हो रहा है, वहां पर रखा जाएगा.

महाकुंभ के लिए अग्निशमन विभाग ने की तैयारी. (Video Credit : ETV Bharat)

फायर ब्लॉक कंपनी के विक्रांत ने बताया कि लिथियम आयन की आग के लिए फायर फाइटिंग का डेमो रविवार को दिया गया है. लिथियम आयन बैट्री की आग को बुझाने के लिए यह स्पेशल सिस्टम है. यह लिथियम के साथ-साथ सॉलिड और इलेक्ट्रिक फायर पर भी काम करता है. महाकुंभ मेला में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहली बार हो रहा है. जनवरी में ठंड अपने चरम सीमा पर होगी. इसलिए टेंट में रह रहे लोग खुद को गर्म रखने के लिए आग का सहारा लेंगे. टेंट में आग न लगे इसके लिए फायर विभाग की ओर से 53 टीम बनाई गई हैं, जो लोगों को जागरूक करेंगी. हर टीम में पुलिस विभाग, फायर विभाग, बिजली विभाग से लेकर संबंधित सभी विभागों के लोग रहेंगे.

फिलहाल अब तक फायर विभाग की 14 टीम में कार्य कर रही हैं. मेला शुरू होने के बाद 53 टीमें सक्रिय रूप से काम करेंगी. पूरे मेला क्षेत्र में 50 फायर स्टेशन और 20 चौकियां स्थापित की गई हैं. एक फायर स्टेशन के अंतर्गत 800 का एरिया रखा गया है. पूरे मेला क्षेत्र में जल निगम अग्निशमन विभाग को 7000 वाटर हाइड्रेट बना कर देगा. अलग-अलग जगह पर 75 क्विक रिस्पांस व्हीकल लगाए जा रहे हैं. साथ ही वॉच टावर से पूरे मेला क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी रहेगी. अखाड़ों और भंडारों के साथ-साथ संस्थानों के किचन के लिए अलग से फायर फाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कुम्भ 2019 : सेक्टर 14 स्थित डूंगा जी महाराज के शिविर में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: कुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.