जयपुर : पेपर लीक के आरोपियों की गिरफ्तारी पर जहां भाजपा श्रेय लेने में लगी है. वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि भाजपा डींगे मारना बंद करे. पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को पकड़कर कोई एहसान नहीं किया. हमने भी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा था. उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के किताबें जलाने की चेतावनी देने वाले बयान पर भी निशाना साधा. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की गिरफ्तारी हुई है, जो गलती करेगास, उसकी गिरफ्तारी होगी. उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. यह कानून में प्रावधान है.
पेपर लीक से बड़ा पाप कुछ भी नहीं : प्रताप सिंह खाचरियावास बोले कि पेपर लीक से बड़ा पाप कुछ नहीं हो सकता है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब पेपर लीक में नाम आने पर आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया. पेपर लीक के खिलाफ सबसे पहले कानून ही राजस्थान में हमारी सरकार ने बनाया था. उसके बाद से देश में पेपर लीक के खिलाफ कानून बनने लगे. अब आपने रामूराम राईका की गिरफ्तारी कर ली. आप इसमें कोई अहसान कर रहे हैं क्या ? यह आपकी जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें- कोर्ट ने RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राइका को 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा - SI Paper Leak case
हमने शुरू की थी जांच और गिरफ्तारियां : प्रताप सिंह ने कहा कि पेपर लीक की एसओजी से जांच कांग्रेस सरकार ने शुरू करवाई थी. उसके बाद जांच आगे बढ़ी. आपको लग रहा है कि कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कीजिए. कोर्ट फैसला करेगा. पेपर लीक को लेकर भाजपा बार-बार बड़ी-बड़ी डींगें मारती है. जांच हमने शुरू की, लोगों की गिरफ्तारी हमने शुरू की. आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को हमने गिरफ्तार किया. इसलिए आप बड़ी-बड़ी बातें करना बंद करो. आपने कार्रवाई की है तो कोई एहसान नहीं किया. यह आपकी जिम्मेदारी है.
किताबें जलाने के लिए शिक्षा मंत्री नहीं बनाया : खाचरियावास ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का यह कहना कि हम किताबें जला देंगे. आपको किताबें जलाने के लिए शिक्षा मंत्री मंत्री नहीं बनाया गया है. हर किताब में महाराणा प्रताप महान थे. महाराणा प्रताप हमेशा ही महान रहे हैं. आप अपनी महानता कब दिखाएंगे. उन्होंने मदन दिलावर को शिक्षा के बारे में बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि कुछ ढंग की बात भी बोला करो. आप अपनी भी उपलब्धि बताओ. अपनी महानता भी दिखाओ, लेकिन मंत्री तो उल्टे जवाब दे रहे हैं.
मोटा अनाज खिलाओ और दूध भी पिलाओ : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 9 महीने में भाजपा की भजनलाल सरकार फेल हो गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बारे में तो पूरा राजस्थान जानता है. अब वे कह रहे हैं कि बच्चों का दूध बंद कर मोटा अनाज खिलाया जाएगा. आप मोटा अनाज भी खिलाइए और दूध भी चलने दो. इसे बंद क्यों कर रहे हो. हमने दूध शुरू किया, क्योंकि बच्चों को दूध की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब मदन दिलावर के किसी बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता.