पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार भ्रमण के बाद दल के गठन को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं. प्रशांत किशोर के अभियान से कई बड़े चेहरे जुड़ रहे हैं. 28 जुलाई रविवार को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा समेत कई नेता जनसुराज अभियान में शामिल हुए. इसके बाद 25 अगस्त को आधी आबादी को साधने के लिए महिलाओं के लिए कार्यक्रम किया. अब प्रशांत किशोर की नजर मुस्लिम वोट पर है.
अल्पसंख्यक वोट पर पीके की नजर: पार्टी के गठन से करीब 1 माह पूर्व प्रशांत किशोर एक सितंबर को पटना के बापू सभागार में अल्पसंख्यक सम्मेलन करने जा रहे हैं. बिहार के तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अल्पसंख्यकों की भीड़ जुटाकर प्रशांत किशोर राजनीतिक दलों विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड को झटका देना चाहते हैं. बता दें कि बिहार में करीब 17% अल्पसंख्यक मतदाता है.
"हमारे नेता प्रशांत किशोर सभी वर्ग का विकास चाहते हैं और इसी क्रम में हर समुदाय के लोगों से मिलकर विमर्श कर रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी विमर्श के लिए पटना बुलाया गया है. बापू सभागार में प्रशांत किशोर उनसे बातचीत करेंगे. अल्पसंख्यकों की बेहतरीन कैसे हो इसे लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा."- संजय ठाकुर, जन सुराज के प्रवक्ता
उपचुनाव की तैयारी में पीकेः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. प्रशांत किशोर विधानसभा उप चुनाव में भी दो-दो हाथ करना चाहते हैं. अगर बिहार में 2 अक्टूबर के बाद उपचुनाव हुए तो प्रशांत किशोर की पार्टी से भी उम्मीदवार मैदान में होंगे. पार्टी के गठन से पूर्व प्रशांत किशोर बिहार के राजनीतिक दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. इस क्रम में वो आधे दर्जन से अधिक सम्मेलन कर चुके हैं. उनका सम्मेलन जाति के आधार पर न होकर समुदाय के आधार पर हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
- 'PK बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री'- उनके गांव वालों को है उम्मीद, जानिए किस शहर में है प्रशांत किशोर का पैतृक गांव - PRASHANT KISHOR
- '2025 की छठ में जब आपके पति-बेटा बिहार आएंगे तो उन्हें मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा..' - Prashant Kishor
- 'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor
- उपचुनाव में भी दो दो हाथ को तैयार प्रशांत किशोर, बेलागंज और इमामगंज में उम्मीदवार उतारने का एलान - PRASHANT KISHOR