पटना: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को 'जन सुराज' नाम की अपनी पार्टी को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया. इसी के साथ बिहार में अब एक और पार्टी की एंट्री हो गई है. जन सुराज को चुनाव आयोग की आधिकारिक झंडी मिल के बाद प्रशांत किशोर की पूरे फुलफॉर्म में दिखे. मंच से उन्होंने घोषणा की कि सत्ता में आने के बाद एक घंटे के अंदर बिहार से शराबबंदी को उठाकर फेंक देंगे.
एक घंटे के अंदर शराबबंदी हटाएंगे: विधिवत जन सुराज के नाम से पार्टी का गठन के प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में वर्ल्ड क्लास शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार में आते ही एक घंटे के अंदर शराबबंदी हटाएंगे, फिर शराब से जो टैक्स जो आएगा, उसका केवल शिक्षा पर ही खर्च किया जाएगा. शराबबंदी के कारण बिहार को हर साल 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. अगर शराब से मिलने वाले टैक्स से 20 साल में 5 लाख करोड़ रुपये जुटाकर इस पैसे को खर्च करें तो बिहास की शिक्षा व्यवस्था बदल जाएगी.
स्कूल में खिचड़ी और कॉलेज में डिग्री: प्रशांत किशोर ने कहा कि जब शराबबंदी हटेगी तो वह पैसा बजट में नहीं जाएगा और न ही नेताओं की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, न ही इसका इस्तेमाल सड़क, पानी और बिजली के लिए किया जाएगा. उसका इस्तेमाल सिर्फ बिहार में नई शिक्षा व्यवस्था बनाने में किया जाएगा. अभी तक बिहार के स्कूल में खिचड़ी और कॉलेज में डिग्री ही मिल रही है.
"बिहार में जन सुराज की सरकार बनते ही एक घंटे में शराबबंदी को उखाड़कर फेंक दूंगा. फिर शराब से जो टैक्स जो आएगा, उसका केवल शिक्षा पर ही खर्च किया जाएगा. शराबबंदी के कारण बिहार को हर साल 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दें वोट : प्रशांत किशोर ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक आप 5 किलो अनाज, राम मंदिर, बिजली और बोलने के अधिकार के नाम पर वोट दिए हैं. लोगों से उन्होंने पूछा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए कब वोट दिया. अपने बच्चे का चेहरा देख कर बोलिये, इसीलिए अब अपने बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए वोट देने की जरूरत है.
बिहार के विकास लिए रोड मैप : प्रशांत किशोर ने कहां की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए. 4 लाख 61 हजार करोड़ रु बिहार के लोगों ने बैंक में जमा किया गया, लेकिन बैंक वाले बिहार के लोगों को 1 लाख 61 हजार करोड़ रुपये लोन के रूप में मिला. बांकी के 3 लाख करोड़ रु गुजरात और तमिलनाडु में निवेश करता है. उसे रोकने की जरूरत है. बिहारी का पैसा बिहार के लोगों को व्यापार करने के लिए मिले.
विधानसभा का उपचुनाव लड़ेगा जन सुराज : प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की. प्रशांत किशोर ने कहा कि तरारी इमामगंज बेलागंज एवं रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव में जन सुराज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद उपचुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की.
बिहार में झूठ बोलने वालों की सरकार : देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार के सभी जाति के लोगों को एकजुट कर रहे हैं इसी लिए जन सुराज के साथ जुड़ा. बिहार में हिटलर की तरह झूठ बोलकर शासन करने वाले लोग हैं. आज ये लोगों को जन सुराज के बारे में बोल रहे हैं. आगामी चुनाव में जन सुराज बिहार के लोगों का विकल्प बनेगा. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर बोलते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में गलत लोगों के हाथ मे समाजवादी आंदोलन चला गया.
बुजुर्गों के लिए भी योजना: 60 साल से ऊपर के महिला पुरषों को हर माह 2 हजार रु मिलेगा. जिसमे 6 हजार करोड़ रु खर्च होगा. बिहार के ढाई लाख करोड़ बजट से इसे दिया जाएगा. वहीं पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने जन सुराज के कार्यकर्ताओं को कहा कि बिहार में मुसलमानों का इस्तेमाल गरम मसाला की तरह राजद और जदयू ने किया। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार बाढ़ की चपेट में है और वह दुबई घूम रहे हैं.
कई बड़े नेता मंच पर मौजूद: जन सुराज के स्थापना अधिवेशन में कई बड़े नेता ने मंच साझा किया. जिसमें झंझारपुर से 5 बार सांसद रहे देवेंद्र प्रसाद यादव , सीतामढ़ी से 2 बार सांसद रहे सीताराम यादव, बेगूसराय से सांसद रहे मोनाजिर हसन, राज्यसभा के पूर्व सांसद पवन वर्मा, पूर्व MLC रामबली चंद्रवंशी, जाने माने गणितज्ञ केसी सिन्हा, 1 दर्जन से अधिक पूर्व IAS और आईपीएस अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
- कौन हैं मनोज भारती? जिसे प्रशांत किशोर ने जन सुराज का बनाया कार्यवाहक अध्यक्ष - Prashant Kishor Jan Suraj Party
- दल बनाकर आज से चुनावी दंगल में उतरेंगे प्रशांत किशोर, बड़ा सवाल- राजनीतिक दलों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेंगे PK? - Prashant Kishor
- प्रशांत किशोर.. नाम तो सुना होगा.. कितना जानते हैं आप उनको.. जानिए बिहार के लड़के की 'चाणक्य' बनने की कहानी - PRASHANT KISHOR