पटना: बिहार में प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी की स्थापना कर रहे हैं, 2 अक्टूबर को पार्टी की विधिवत घोषणा होगी लेकिन उससे पहले ही जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना की सड़कों पर कई तरह के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. आज पटना की सड़कों पर जनसुराज ने जो पोस्टर लगाया है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. जन सुराज की कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने इस पोस्टर के माध्यम से लालू परिवार पर बेहद तीखा हमला बोला है.
तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते पर निशाना: इस बार जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक प्रकरण पर तंज कसा है. पोस्टर में लिखा गया है कि लालू प्रसाद यादव वैसे नेता हैं, जो अपनी बहू के नहीं हुए. यानी अपनी बहू को भी अपने घर में नहीं रख पाए तो फिर वह बिहार की जनता का क्या ख्याल रखेंगे.
पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर: बीते दिनों प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी निशान साधा था. वहीं आज राजधानी पटना के सड़कों पर उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को लेकर बड़ा सा पोस्टर लगाया है. हालांकि पोस्टर में सीधे-सीधे लालू यादव का नाम नहीं है लेकिन सभी को पता है कि बार-बार बहू ऐश्वर्या राय को लेकर विपक्षी दलों के नेता लालू परिवार को टारगेट करते हैं. ऐसे में इस पोस्टर के जरिए एक बार फिर लालू परिवार पर ही निशाना साधा गया है.
लालू हो या नीतीश दोनों पर बरस रहे प्रशांत किशोर: इस पोस्टर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है. वैसे अब प्रशांत किशोर लालू यादव हो या नीतीश कुमार दोनों पर खुलकर बयानबाजी करने लगे हैं. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को भी यह छूट दे रखी है. जिसका परिणाम आज भी दिखा है. आज पार्टी के कार्यकर्ता ने पटना के सड़क पर पोस्टर लगाकर लालू यादव पर बड़ी बातें कह दी है. अब देखना होगा कि आरजेडी इस पर कैसे पलटवार करता है.
इसे भी पढ़ेंः
'2 अक्टूबर को बिहार के 1 करोड़ संस्थापक सदस्य मिलकर जन सुराज अभियान को दल बनाएंगे' - Prashant Kishor
'6 महीने बाद सिर्फ जनसुराज' प्रशांत किशोर के दावे से बिहार की सियासत में भूचाल - Prashant Kishor