नई दिल्ली: प्रगति मैदान टनल की दीवारों पर बनी खूबसूरत पेटिंग्स फिर से मुसाफिरों का मन लुभाने के लिए तैयार हो रही है. टनल की दीवारों पर बनी पेंटिंग्स को फिर से रंगा जा रहा है, जिसके बाद दीवारों की रौनक लौट आई है.
पीएम मोदी ने 19 जून 2022 को प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन किया था. इस टनल में पानी के सिराव से करोड़ों रुपये की कीमत से बनाई गई आकर्षक पेंटिंग की रंगत खराब हो गई थी. अब पेंटिंग की रंगाई का काम फिर से शुरू हो गया है.
1.3 किलोमीटर लंबी सुरंग दिल्ली के मध्य भाग को नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ने के लिए बनाया गया था. इस परियोजना का निर्माण एलएंडटी कंपनी ने 777 करोड़ रुपए में किया है. इसके निर्माण से दिल्ली के भैरव मार्ग, रिंग रोड और मथुरा रोड जैसे व्यस्त मार्ग से वाहनों का दबाव कम हो गया है. टनल में जगह-जगह पानी के रिसाव के कारण पेटिंग्स खराब होने लगी थी.
टनल में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित होने लगा था. टनल के फाउंडेशन में कई जगह दरारें आ गई है. जलभराव के कारण सड़क पर फिसलन होने लगी थी. टनल यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं था. टनल में रुपये की लागत से बनाई गई पेंटिंग भी खराब होने लगी थी. इसके बाद टनल खूब चर्चा में रहा. पीडब्ल्यूडी ने टनल निर्माण करने वाली कंपनी एलएंडटी को नोटिस जारी कर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा था. कंपनी पर 500 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था. लंबे समय से दरारों और लीकेज को ठीक करने का काम चला. अभी भी बीच बीच में काम होता है.
ये भी पढ़ें- नोएडा के रामकृष्ण विवेकानंद अनाथालय में लगी आग, 16 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
एलएंडटी ने टनल की दीवारों पर बनी पेंटिंग के रखरखाव का काम एक निजी संस्था को दिया हुआ है. संस्था के मुताबिक टनल लंबी है. वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा रहता है. वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण भी पेंटिंग की रंगत खत्म हो जाती है. पीछे जगह जगह लीकेज के कारण पानी के छीटों से भी पेंटिंग गंदी हो गई थी. पेंटिंग में फिर से रंग भरने काम काम किया जा रहा है. इससे पेंटिंग की चमक वापस लौट रही है.
ये भी पढ़ें- छंट गए 'बारिश के बादल', दिल्ली में फिर बढ़ेगा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम