ग्वालियर। शहर में घोसीपुरा इलाके में भ्रमण के दौरान एक बार फिर ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां वह बुजुर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के पैर दबाते हुए नजर आए. दरअसल, घोसीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 85 साल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने भ्रमण पर घोसीपुरा इलाके में पहुंचे हुए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बुजुर्ग नरेंद्र शर्मा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी, जिसे सुनकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सीधे बुजुर्ग वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा के घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना.
बिजली कंपनी के अफसरों को बुलाकर दी नसीहत
बुजुर्ग कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कहा "उम्र ज्यादा होने के साथ अब पैरों में दर्द ज्यादा रहने लगा है." जिसे सुनकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके पैर दबाने लगे. इस दौरान मंत्री तोमर ने बुजुर्ग कांग्रेस नेता के घर में लाइट न होने पर बिजली कंपनी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. मंत्री ने जब आसपास खड़े लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि लाइट कल से नदारद है. ऐसे में मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को बुजुर्ग के घर के साथ आसपास के घरों में लाइट चालू कराने के लिए निर्देशित किया.
बुजुर्ग नेता का आशीर्वाद पाकर प्रद्युम्न सिंह खुश
बुजुर्ग कांग्रेस नेता की सेवा करने को लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा "नरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने राजनीति की एबीसीडी सीखी. उन्हीं के आशीर्वाद से आज वह यहां तक पहुंच पाए हैं. जिस समय वह अधेड़ उम्र के थे, उस समय मैंने राजनीति की शुरुआत की. तब से लेकर आज तक उन्होंने हमेशा अपना आशीर्वाद मुझे दिया है. वह बुजुर्ग नरेंद्र शर्मा का आशीर्वाद पाकर अभिभूत हैं और उन्हें इससे ऊर्जा मिली है."