ETV Bharat / state

Rajasthan: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: जिले के 15 लाख लाभार्थियों को हर माह मिल रहा 73 हजार क्विंटल खाद्यान्न - PM GARIB KALYAN ANNA YOJANA

भीलवाड़ा में केन्द्र सरकार की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न' योजना के तहत 15 लाख लाभार्थियों को हर माह 73 हजार क्विंटल खाद्यान्न मिल रहा है.

PM Garib Kalyan Anna Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Photo ETV Bharat jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 1:58 PM IST

भीलवाड़ा: केन्द्र सरकार की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न' योजना जिले के गरीब लोगों के लिए जीने का सहारा बनी हुई है. जिले में 15 लाख पात्र व्यक्तियों को इस योजना से संबल मिल रहा है. हर माह 73 हजार क्विंटल खाद्यान्न बांटा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'देश में कोई भूखा न सोए' की अवधारणा से यह योजना शुरू की थी, जो अपने उद्देश्य में सफल होती नजर आ रही है.

भीलवाड़ा के जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक देशभर में कोरोना काल था. उस समय इस योजना से लोगों को खूब संबल मिला. इसकी सार्थकता को देखते हुए इसे कोरोनाकाल के बाद भी जारी रखा गया, जो आज तक गरीब लोगों का सहारा बनी हुई है.

पढ़ें: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 54 हजार से अधिक लाभार्थियों की होगी जनाधार मैपिंग

उन्होंने बताया कि जिले में चार लाख से अधिक परिवारों के 15 लाख लाभार्थियों को हर माह नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना में 26 हजार से ज्यादा ऐसे परिवार हैं जो अंत्योदय की श्रेणी में आते हैं. उनको प्रति राशन कार्ड 35 किलो नि:शुल्क गेहूं उपलब्ध करवाए जा रहे है. वहीं एपीएल और बीपीएल को 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से नि:शुल्क अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जिले में प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत 73 हजार क्विंटल नि:शुल्क अन्न उपलब्ध करवाया जाता है. इस योजना से धरातल पर काफी पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं, जिनसे उनको संबल भी मिल रहा है.

भीलवाड़ा: केन्द्र सरकार की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न' योजना जिले के गरीब लोगों के लिए जीने का सहारा बनी हुई है. जिले में 15 लाख पात्र व्यक्तियों को इस योजना से संबल मिल रहा है. हर माह 73 हजार क्विंटल खाद्यान्न बांटा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'देश में कोई भूखा न सोए' की अवधारणा से यह योजना शुरू की थी, जो अपने उद्देश्य में सफल होती नजर आ रही है.

भीलवाड़ा के जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक देशभर में कोरोना काल था. उस समय इस योजना से लोगों को खूब संबल मिला. इसकी सार्थकता को देखते हुए इसे कोरोनाकाल के बाद भी जारी रखा गया, जो आज तक गरीब लोगों का सहारा बनी हुई है.

पढ़ें: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 54 हजार से अधिक लाभार्थियों की होगी जनाधार मैपिंग

उन्होंने बताया कि जिले में चार लाख से अधिक परिवारों के 15 लाख लाभार्थियों को हर माह नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना में 26 हजार से ज्यादा ऐसे परिवार हैं जो अंत्योदय की श्रेणी में आते हैं. उनको प्रति राशन कार्ड 35 किलो नि:शुल्क गेहूं उपलब्ध करवाए जा रहे है. वहीं एपीएल और बीपीएल को 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से नि:शुल्क अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जिले में प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत 73 हजार क्विंटल नि:शुल्क अन्न उपलब्ध करवाया जाता है. इस योजना से धरातल पर काफी पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं, जिनसे उनको संबल भी मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.