ETV Bharat / state

हरिहर महापात्रा की निकली हवा! सरफराज और प्रदीप वर्मा का राज्यसभा जाना तय

Jharkhand Rajya Sabha election nomination. झारखंड की दो सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सिर्फ दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एनडीए की ओर से डॉ. प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन की ओर से डॉ. सरफराज अहमद ने नॉमिनेशन किया.

Jharkhand Rajya Sabha election nomination
Jharkhand Rajya Sabha election nomination
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 8:04 PM IST

नॉमिनेशन के बाद प्रत्याशियों और नेताओं के बयान

रांची: स्पाइसजेट को जीवनदान देने वाले बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा भले ही राज्यसभा चुनाव के दरमियान नामांकन पत्र खरीद कर पिछले कई दिनों से झारखंड की सियासत को गर्म कर रखा था मगर उनकी हवा ऐन वक्त पर निकल गई.

दरअसल, नोमिनेशन पेपर खरीदने के बाद से तेजी से इस बात की चर्चा होने लगी कि हरिहर महापात्रा बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं जिसकी घोषणा नोमिनेशन की आखिरी तिथि से पहले कर दी जायेगी. नामांकन भरने की भी अंतिम तारीख आ गई मगर हरिहर महापात्रा नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. दरअसल हरिहर महापात्रा को नोमिनेशन के लिए कोई भी विधायक प्रस्तावक के रुप में नहीं मिला. ऐसे में उन्हें खाली हाथ मुम्बई लौटना पड़ा.

एनडीए और इंडिया के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन पहले एनडीए के प्रत्याशी डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने नामांकन पत्र भरा. उनके नामांकन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, आजसू विधायक लंबोदर महतो, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह मौजूद थे. उन्होंने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है.

वहीं, प्रदीप वर्मा के नामांकन के कुछ देर बाद इंडिया गठबंधन की ओर से डॉक्टर सरफराज अहमद ने नॉमिनेशन फाइल किया. उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह मौजूद थे. नॉमिनेशन के बाद दोनों ओर से जीत का दावा किया गया.



डॉ प्रदीप वर्मा और डॉ सरफराज अहमद का राज्यसभा जाना तय

राज्यसभा की दो सीटों के लिए झारखंड में हो रहे चुनाव में एनडीए के डॉ प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन से डॉ सरफराज अहमद का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. चुनाव मैदान में सिर्फ दो प्रत्याशी के होने से मतदान पर पूर्णविराम लग गया है. संभावना यह जताई जा रही थी कि दो सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव के दरमियान दो से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे. दो से अधिक प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने के बाद मतदान करना आवश्यक हो जाता.

Jharkhand Rajya Sabha election nomination
नॉमिनेशन के बाद एनडीए विधायकों के साथ प्रदीप वर्मा

झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर ने नामांकन खत्म होने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी और 14 मार्च को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है. नामांकन वापसी का समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.

Jharkhand Rajya Sabha election nomination
नॉमिनेशन के बाद समर्थकों के साथ सरफराज अहमद

आपको बता दें कि इस साल 3 मई को कांग्रेस के धीरज साहू और भारतीय जनता पार्टी के समीर उरांव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस वजह से राज्यसभा की दो सीटों पर निर्वाचन का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा चुनाव 2024: एनडीए से डॉ. प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन से सरफराज अहमद ने भरा पर्चा

राज्यसभा चुनाव 2024ः एनडीए प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा, इन वजहों से जीत की बढ़ी संभावना

राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर प्रत्याशी के नाम की घोषणा, सर्वसम्मति से डॉ सरफराज अहमद के नाम पर लगी मुहर

भाजपा विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सीएम चंपाई सोरेन को दे दी यह सलाह

नॉमिनेशन के बाद प्रत्याशियों और नेताओं के बयान

रांची: स्पाइसजेट को जीवनदान देने वाले बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा भले ही राज्यसभा चुनाव के दरमियान नामांकन पत्र खरीद कर पिछले कई दिनों से झारखंड की सियासत को गर्म कर रखा था मगर उनकी हवा ऐन वक्त पर निकल गई.

दरअसल, नोमिनेशन पेपर खरीदने के बाद से तेजी से इस बात की चर्चा होने लगी कि हरिहर महापात्रा बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं जिसकी घोषणा नोमिनेशन की आखिरी तिथि से पहले कर दी जायेगी. नामांकन भरने की भी अंतिम तारीख आ गई मगर हरिहर महापात्रा नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. दरअसल हरिहर महापात्रा को नोमिनेशन के लिए कोई भी विधायक प्रस्तावक के रुप में नहीं मिला. ऐसे में उन्हें खाली हाथ मुम्बई लौटना पड़ा.

एनडीए और इंडिया के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन पहले एनडीए के प्रत्याशी डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने नामांकन पत्र भरा. उनके नामांकन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, आजसू विधायक लंबोदर महतो, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह मौजूद थे. उन्होंने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है.

वहीं, प्रदीप वर्मा के नामांकन के कुछ देर बाद इंडिया गठबंधन की ओर से डॉक्टर सरफराज अहमद ने नॉमिनेशन फाइल किया. उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह मौजूद थे. नॉमिनेशन के बाद दोनों ओर से जीत का दावा किया गया.



डॉ प्रदीप वर्मा और डॉ सरफराज अहमद का राज्यसभा जाना तय

राज्यसभा की दो सीटों के लिए झारखंड में हो रहे चुनाव में एनडीए के डॉ प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन से डॉ सरफराज अहमद का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. चुनाव मैदान में सिर्फ दो प्रत्याशी के होने से मतदान पर पूर्णविराम लग गया है. संभावना यह जताई जा रही थी कि दो सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव के दरमियान दो से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे. दो से अधिक प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने के बाद मतदान करना आवश्यक हो जाता.

Jharkhand Rajya Sabha election nomination
नॉमिनेशन के बाद एनडीए विधायकों के साथ प्रदीप वर्मा

झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर ने नामांकन खत्म होने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी और 14 मार्च को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है. नामांकन वापसी का समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.

Jharkhand Rajya Sabha election nomination
नॉमिनेशन के बाद समर्थकों के साथ सरफराज अहमद

आपको बता दें कि इस साल 3 मई को कांग्रेस के धीरज साहू और भारतीय जनता पार्टी के समीर उरांव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस वजह से राज्यसभा की दो सीटों पर निर्वाचन का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा चुनाव 2024: एनडीए से डॉ. प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन से सरफराज अहमद ने भरा पर्चा

राज्यसभा चुनाव 2024ः एनडीए प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा, इन वजहों से जीत की बढ़ी संभावना

राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर प्रत्याशी के नाम की घोषणा, सर्वसम्मति से डॉ सरफराज अहमद के नाम पर लगी मुहर

भाजपा विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सीएम चंपाई सोरेन को दे दी यह सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.