लखनऊः वर्ष 2024 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में छूटे हुये परीक्षार्थियों की परीक्षा फरवरी को आयोजित करायी गयी थी. कई जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी भी कुछ परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं. छात्रहित में ऐसे छूटे हुये परीक्षाथियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुये उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांकः 13 एवं 14 मार्च, 2024 को आयोजित करायी जायेंगी.
इस संबंध में बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला की तरफ से आदेश जारी किया गया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है की प्रैक्टिकल परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्रों के लिए यह अंतिम मौका है जो छात्र इसमें शामिल नहीं होगा उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे छात्रों को परीक्षा परिणाम में फेल घोषित कर दिया जाएगा. ज्ञात हो कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 8265 केदो पर आयोजित थोड़ी है जिसमें हाई स्कूल में 29 लाख 47 हजार से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं. जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार से अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं.
जिले में प्रैक्टिकल परीक्षा नोडल केंद्र पर होगी: सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य अपने यहां इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्रों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. सचिव ने आदेश में कहा है कि परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जनपद मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किए गए नोडल केंद्र पर ही आयोजित होगा. ऐसे में परीक्षा से सभी जुड़ी जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला विद्यालय निदेशक स्तर से प्रधानाचार्य को तत्काल भेजने होंगे.
क्या यूपी बोर्ड की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी शुरू हुआ था. यह परीक्षाएं अगले कुछ दिनों में समाप्त होने जा रही हैं. बोर्ड की तरफ से 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू होना है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च तक समाप्त होने है. ऐसे में बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने से वंचित रहेगा छात्रों को एक और मौका देते हुए एग्जाम की डेट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- मंत्री बनते ही राजभर ने भरी हुंकार- मैं गब्बर हूं, पीला गमछा डाल थाने में जाओ और मेरा नाम बताओ; एसपी-डीएम के पास भी मेरे जितनी पॉवर नहीं