ETV Bharat / state

फोटोग्राफी का बादशाह यह बच्चा, 3 साल की उम्र से कर रहा फोटोग्राफी, कई नेता और एक्टर को कैमरे में कर चुका है कैद - World Creativity And Innovation Day - WORLD CREATIVITY AND INNOVATION DAY

Youngest photographer Prabhat: प्रभात रंजन सबसे कम उम्र के फोटोग्राफर है. इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. प्रभात तीन साल से फोटोग्राफी करते हैं इनका हुनर कैमरे के पीछे तो है ही कमरे के सामने भी है. 9 साल की उम्र में कई नेता और एक्टर की तस्वीर ले चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

यंगेस्ट फोटोग्राफर प्रभात रंजन
यंगेस्ट फोटोग्राफर प्रभात रंजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 6:03 AM IST

प्रभात रंजन से बातचीत

पटनाः छोटा पैकेट बड़ा धमाका के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आज आपको इसका जीता जागता उदाहरण बताने जा रहा हूं. 21 अप्रैल को वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डे मनाया जाता है. दुनिया भर में आज इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर आपको बिहार के पटना के एक ऐसे फोटोग्राफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप विश्वास नहीं करेंगे.

सम्मानित प्रभात रंजन के साथ अतिथि (फाइल)
सम्मानित प्रभात रंजन के साथ अतिथि (फाइल)

तीन साल की उम्र से कर रहे फोटोग्राफीः इंडिया के यंगेस्ट फोटोग्राफर के नाम से मशहूर प्रभात रंजन तीन साल की उम्र से फोटोग्राफी कर रहे हैं. बिहारी नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार, बिहार के कई नेता, कला जगत के कई दिग्गज हस्ती भी इनके प्रशंसक हैं. प्रभात ने फोटोग्राफी जगत में अपनी अलग पहेचान बनाई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रभात रंजन ने कहा कि उनकी उम्र 9 वर्ष है. उन्हें बचपन से तस्वीर लेने का शौक है.

प्रभात रंजन को सम्मानित करते सम्राट चौधरी (फाइल)
प्रभात रंजन को सम्मानित करते सम्राट चौधरी (फाइल)

फैशन वीक से फोटोग्राफी की शुरुआतः प्रभात बताते हैं कि पापा जब काम करके आते थे तो उनके कैमरे से मैं कुछ तस्वीर खींच कर पापा को लाकर दिखाता था. पहली बार पापा डरे हुए थे जब उन्होंने मुझे कैमरा दिया था. पापा ने मेरी खींची हुई तस्वीर को देखकर खुश हुए थे. पापा से मिला आशीर्वाद का नतीजा है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. प्रभात ने बताया कि उनकी पहली फोटोग्राफी की शुरुआत फैशन वीक से हुई. मॉडल्स की तस्वीर हमने कैद की थी जिसको देखकर लोगों ने मुझे जूनियर फोटोग्राफर कहने लगे.

अभिनेता विद्युत जामवाल
अभिनेता विद्युत जामवाल

नेता और एक्टर की ले चुके हैं फोटोः प्रभात रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कहीं नेता की फोटो ले चुके हैं. इसके आलावे बॉलीवुड हीरो शेखर सुमन, मनोज बाजपेई, सोनू सूद, विद्युत जामवाल, संजय मिश्रा का फोटो अपने कैमरे से ले चुके हैं. उन्होंनो बताया कि जब नेता और अभिनेता मेरे द्वारा ली गई तस्वीर देखी तो गदगद हुए और मुझे सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया कि तुम आगे बढ़ोगे.

अभिनेता शेखर सुमन
अभिनेता शेखर सुमन

"मेरा सपना है कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान का भी फोटो लेने का सपना है. मैं मौका कभी छोड़ना नहीं हूं. जब मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने स्कूल में भी फोटोग्राफी करता हूं और स्कूल के तरफ से भी मुझे सम्मानित किया जा चुका है." -प्रभात रंजन, यंगेस्ट फोटोग्राफर

अभिनेता सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद

इंडिया बुक में नाम दर्जः प्रभात के पिता राजीव रंजन भी एक फोटोग्राफर हैं. उनका कहना है कि हर बच्चे का पिता का सपना होता है कि मेरा बेटा बचपन से पढ़ लिखकर नौकरी करें या अधिकारी बने लेकिन मेरा बेटा बचपन से फोटोग्राफी के पीछे अपना कैरियर संभाल रहा है. जो बच्चा जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है उसमें परिजन को सपोर्ट करना चाहिए. प्रभात फोटोग्राफी के अलावा थिएटर, रैम्प शो, पेंटिंग, स्केटिंग भी करता है. फोटोग्राफी के क्षेत्र में कई अवार्ड प्राप्त कर चुका है. बिहार के यंग टैलेंट की उपाधि मिल चुकी है. बिहार के दर्जनों नेता सम्मानित कर चुके हैं. इंडिया बुक में नाम भी दर्ज हो गया है.

अभिनेता मनोज बाजपेयी
अभिनेता मनोज बाजपेयी

"बचपन से फोटोग्राफी कर रहा है और इसे में आगे बढ़ना चाहता है. जब पढ़ाई के बारे में पूछते हैं तो कहता है पढ़ाई करूंगा लेकिन सिर्फ नॉलेज के लिए. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा बेटा नाम रोशन कर रहा है." -राजीव रंजन, प्रभात रंजन के पिता

वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डेः वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डे एक वैश्विक संयुक्त राष्ट्र दिवस है जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. रचनात्मकता और नवाचार के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना इसका उद्देश्य है. पहली बार 80 देशों के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 21 अप्रैल 2018 को मनाया गया था.

प्रभात रंजन से बातचीत

पटनाः छोटा पैकेट बड़ा धमाका के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आज आपको इसका जीता जागता उदाहरण बताने जा रहा हूं. 21 अप्रैल को वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डे मनाया जाता है. दुनिया भर में आज इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर आपको बिहार के पटना के एक ऐसे फोटोग्राफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप विश्वास नहीं करेंगे.

सम्मानित प्रभात रंजन के साथ अतिथि (फाइल)
सम्मानित प्रभात रंजन के साथ अतिथि (फाइल)

तीन साल की उम्र से कर रहे फोटोग्राफीः इंडिया के यंगेस्ट फोटोग्राफर के नाम से मशहूर प्रभात रंजन तीन साल की उम्र से फोटोग्राफी कर रहे हैं. बिहारी नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार, बिहार के कई नेता, कला जगत के कई दिग्गज हस्ती भी इनके प्रशंसक हैं. प्रभात ने फोटोग्राफी जगत में अपनी अलग पहेचान बनाई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रभात रंजन ने कहा कि उनकी उम्र 9 वर्ष है. उन्हें बचपन से तस्वीर लेने का शौक है.

प्रभात रंजन को सम्मानित करते सम्राट चौधरी (फाइल)
प्रभात रंजन को सम्मानित करते सम्राट चौधरी (फाइल)

फैशन वीक से फोटोग्राफी की शुरुआतः प्रभात बताते हैं कि पापा जब काम करके आते थे तो उनके कैमरे से मैं कुछ तस्वीर खींच कर पापा को लाकर दिखाता था. पहली बार पापा डरे हुए थे जब उन्होंने मुझे कैमरा दिया था. पापा ने मेरी खींची हुई तस्वीर को देखकर खुश हुए थे. पापा से मिला आशीर्वाद का नतीजा है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. प्रभात ने बताया कि उनकी पहली फोटोग्राफी की शुरुआत फैशन वीक से हुई. मॉडल्स की तस्वीर हमने कैद की थी जिसको देखकर लोगों ने मुझे जूनियर फोटोग्राफर कहने लगे.

अभिनेता विद्युत जामवाल
अभिनेता विद्युत जामवाल

नेता और एक्टर की ले चुके हैं फोटोः प्रभात रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कहीं नेता की फोटो ले चुके हैं. इसके आलावे बॉलीवुड हीरो शेखर सुमन, मनोज बाजपेई, सोनू सूद, विद्युत जामवाल, संजय मिश्रा का फोटो अपने कैमरे से ले चुके हैं. उन्होंनो बताया कि जब नेता और अभिनेता मेरे द्वारा ली गई तस्वीर देखी तो गदगद हुए और मुझे सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया कि तुम आगे बढ़ोगे.

अभिनेता शेखर सुमन
अभिनेता शेखर सुमन

"मेरा सपना है कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान का भी फोटो लेने का सपना है. मैं मौका कभी छोड़ना नहीं हूं. जब मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने स्कूल में भी फोटोग्राफी करता हूं और स्कूल के तरफ से भी मुझे सम्मानित किया जा चुका है." -प्रभात रंजन, यंगेस्ट फोटोग्राफर

अभिनेता सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद

इंडिया बुक में नाम दर्जः प्रभात के पिता राजीव रंजन भी एक फोटोग्राफर हैं. उनका कहना है कि हर बच्चे का पिता का सपना होता है कि मेरा बेटा बचपन से पढ़ लिखकर नौकरी करें या अधिकारी बने लेकिन मेरा बेटा बचपन से फोटोग्राफी के पीछे अपना कैरियर संभाल रहा है. जो बच्चा जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है उसमें परिजन को सपोर्ट करना चाहिए. प्रभात फोटोग्राफी के अलावा थिएटर, रैम्प शो, पेंटिंग, स्केटिंग भी करता है. फोटोग्राफी के क्षेत्र में कई अवार्ड प्राप्त कर चुका है. बिहार के यंग टैलेंट की उपाधि मिल चुकी है. बिहार के दर्जनों नेता सम्मानित कर चुके हैं. इंडिया बुक में नाम भी दर्ज हो गया है.

अभिनेता मनोज बाजपेयी
अभिनेता मनोज बाजपेयी

"बचपन से फोटोग्राफी कर रहा है और इसे में आगे बढ़ना चाहता है. जब पढ़ाई के बारे में पूछते हैं तो कहता है पढ़ाई करूंगा लेकिन सिर्फ नॉलेज के लिए. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा बेटा नाम रोशन कर रहा है." -राजीव रंजन, प्रभात रंजन के पिता

वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डेः वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डे एक वैश्विक संयुक्त राष्ट्र दिवस है जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. रचनात्मकता और नवाचार के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना इसका उद्देश्य है. पहली बार 80 देशों के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 21 अप्रैल 2018 को मनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.